दिल्ली-NCR के आसमान में छाया स्मॉग, कम विजिबिलिटी के चलते वाहन चालक हुए परेशान
मंगलवार को लगतार तीसरे दिन दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध छाई रही। कई जगहों पर धुंध के चलते विटिबिलिटी 200 मीटर तक चली गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दरअसल वायु प्रदूषण के चलते धुंध का असर ज्यादा है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:18 AM (IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के साथ धुंध ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है। प्रदूषण की वजह से दिल्ली के आसमान में मंगलवार सुबह से ही स्मॉग यानी धुंध की चादर छाई हुई है। मंगलवार को लगतार तीसरे दिन दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध छाई रही। कई जगहों पर धुंध के चलते विटिबिलिटी 200 मीटर तक चली गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दरअसल वायु प्रदूषण के चलते धुंध का असर ज्यादा है। अगले कुछ दिनों तक आसमान में सुबह के समय ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।
फॉग लाइट जलाकर चले वाहन चालकधुंध के चलते दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी बेहद खराब रही। ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक पहुंच गई तो कुछ चुनिंद जगहों पर यह 200 मीटर से भी नीचे रही। इसके चलते लोग अपने वाहनों की फॉग लाइट जलाकर सड़कों पर चले। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि धुंध का यह असर अगले कुछ दिनों तक और रहेगा।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में इजाफा होने से लोगों ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की है।
इस बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली की हवा ने सोमवार को एक साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एयर इंडेक्स 477 दर्ज किया गया। यह इस सीजन का ही नहीं, पिछले साल तीन नवंबर के बाद का सर्वाधिक है। तब एयर इंडेक्स 494 रिकॉर्ड हुआ था। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों का एयर इंडेक्स लगातार पांचवें दिन गंभीर (आपातकालीन) श्रेणी में बना रहा।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।