Move to Jagran APP

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े बाइक चोर

Delhi Crime News डीसीपी क्राइम ब्रांच मोनिका भारद्वाज के मुताबिक गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों के नाम हरीश और अमन खान है। दोनों सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं। चोरी की बाइक खरीदने वाले का नाम साबिर है ।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 10:47 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में शातिर बाइक चोर।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime News:  दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 कुख्यात वाहन चोरों समेत चोरी की बाइक खरीदने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। दोनों वाहन चोर पश्चमी और रोहिणी जिले में वाहन चोरी कर उसे एक शख्स को बेच देते थे। इनकी निशानदेही पर अलग अलग इलाके से चराई गई 10 बाइक बरामद की गई।

डीसीपी क्राइम ब्रांच मोनिका भारद्वाज के मुताबिक गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों के नाम हरीश और अमन खान है। दोनों सुल्तानपुरी के रहने वाले हैं। चोरी की बाइक खरीदने वाले का नाम साबिर है। साबिर उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। दिल्ली में वह मिनी मार्केट जनकपुरी में दुकान चलाता है।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि दो कुख्यात वाहन चोर वाहन चोरी करने के मकसद से आरके प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सेक्टर 21 रोहिणी आने वाले हैं। रविवार को पुलिस टीम ने वहां चेकिंग शुरू कर दी। सुल्तानपुरी बस टर्मिनल की तरफ से आते देख पुलिस टीम ने जब उन्हें रोककर पूछताछ की तो बाइक नांगलोई से चोरी की पाई गई। जांच से पता चला कि दोनों 5 साल से वाहन चोरी का धंधा कर रहे थे। बाइक चोरी कर दोनों साबिर को बेच देते थे। साबिर उक्त चोरी की बाइक यूपी में बेच देता था। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।