Delhi: द्वारका के अंधेरे गलियारों का महिलाएं लगा रहीं पता, पुलिस भी कर रही सहयोग
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पश्चिमी रेंज की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह ने द्वारका जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर एकीकृत प्रयास पर जोर दिया।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:02 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उपनगरी द्वारका की महिलाएं विभिन्न वाट्सएप समूहों पर इस बात को लेकर चर्चा कर रही हैं कौन कौन से ऐसे गलियारे हैं जहां दिन ढलने पर स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं। इसके अलावा उन पार्कों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है जहां असमाजिक तत्व शराब का सेवन करते हैं। जुआ खेलते हैं। महिलाओं का कहना है कि ये तमाम जानकारियां एकत्रित कर पुलिस अधिकारियों से साझा की जाएंगी ताकि इस मुद्दे पर पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराया जा सके।
इनका यह भी कहना है कि केवल पुलिस ही नहीं समस्याओं से संबंधित अन्य एजेंसियों से भी इन समस्याओ के समाधान का आग्रह किया जाएगा। इस संबंध में तमाम प्रयास तब तक किए जाते रहेंगे जब तक कि पूर्ण समाधान नहीं हो जाता।पुलिस भी महिलाओं से कर रही है चर्चा
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पश्चिमी रेंज की संयुक्त आयुक्त शालिनी सिंह ने द्वारका जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर एकीकृत प्रयास पर जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ सिविल डिफेंस, होम गार्ड, निजी सुरक्षा गार्ड को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया। आजकल बाजार में खानपान स्टॉल व कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ रहती है। ऐसे में इन प्रतिष्ठानों के कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों के सहयोग पर उनका जोर था बैठक में विभिन्न संगठनों ने सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की। इनमें बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें, पार्क के असमाजिक तत्वों का जमावड़ा, बाजारों में अतिक्रमण से जुड़े मुद्दे भी उठाए गए।
तमाम बातों को सुनने के बाद संयुक्त आयुक्त ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में कमलेश बजाज, अनुराधा, रश्मि वाजपेयी, मीणा सहित अनेक महिलाओं ने हिस्सा लेकर अपनी बात कही।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।