Move to Jagran APP

जिला प्रशासन के अधिकारी रात में गश्त कर प्रदूषण फैलाने वालों पर रख रहे हैं नजर

गांधी नगर के एसडीएम राजीव कुमार का कहना है कि सिविल डिफेंस के वालंटियर में गश्त कर रहे हैं इस दौरान कई अधिकारी भी साथ होते हैं। जो भी कोई प्रदूषण फैलाता हुआ पाया जाता है वहां पर कार्रवाई की जाती है।

By Neel RajputEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:18 AM (IST)
Hero Image
प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही
नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बनती जा रही है। आलम यह है कि प्रदूषण से लोगों को न तो घर के बाहर सुकून मिल रह है और न ही घर के भीतर चैन। लोगों की आंखों में इतनी जलन महसूस हो रही है लोग थोड़े-थोड़े समय पर अपना चेहरा धो रहे हैं। प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। दिन के साथ ही रात में भी एसडीएम स्तर के अधिकारी गश्त करके प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं। जहां भी कोई प्रदूषण फैलाते हुए नजर आ रहा है, उसपर सख्त कार्रवाई की जा रही है। चालान के साथ ही थाने में मुकदमें दर्ज करवाएं जा रहे हैं।

गांधी नगर के एसडीएम राजीव कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस के वालंटियर में गश्त कर रहे हैं, उनके साथ कई अधिकारी होते हैं। जहां भी कोई प्रदूषण फैलाता हुआ पाया जाता है वहां पर कार्रवाई की जाती है। उसका चालान करने के साथ ही सख्त हिदायत दी जाती है। लोगों से अपील भी की जा रही है वह ऐसा काेई कार्य न करें, जिससे प्रदूषण फैले। प्रदूषण सभी के लिए हानिकारक है।

वाट्सएप, फेसबुक व अन्य साइट के जरिये भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं एसडीएम पंकज भटनागर ने बताया कि मंडोली औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहता है, ऐसे में यहां पर प्रशासन ने अपनी खास निगाह रखी हुई है। टीमें रातभर यहां पर गश्त करती रहती हैं। जो ईकाई प्रदूषण फैलातें हुए पाई जाती है, उसका चालान करने के साथ ही पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया जाता है। संबंधित विभाग को पानी के छिड़काव के लिए कहा हुआ है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।