Move to Jagran APP

Delhi Pollution : दीवाली पर प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे युवा

इस दीपावली पर युवा पटाखे ना जलाकर गरीब बच्चों को मिठाइयां देने उनके घर जाएंगे। इसके साथ शाम को अपने घरों को सजाएंगे। इसके लिए लिए रंगोली और वॉल पेंटिंग बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

By Neel RajputEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 01:04 PM (IST)
Hero Image
प्रदूषण पर करेगा वार युवाओं का प्यार
नई दिल्ली [राहुल सिंह]। एक ओर जहां इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हर तरफ धुआं-धुआं हो रखा है। ऐसे में दीपावली पर प्रदूषण का स्तर बढ़ते हुए देख पहले ही इसे रोकने के लिए एनजीटी और दिल्ली सरकार सख्त हो गए हैं। वहीं, दिल्ली के युवा इस साल प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही वह गरीब बच्चों के बीच जाकर उन्हें मिठाइयां और कपड़े भी भेंट करेंगे, जिससे उनकी दीपावली इस साल खुशियाें वाली बनेगी। युवाओं का कहना है कि वह हर साल दीपावली के मौके पर पटाखे जलाते थे, जिससे प्रदूषण बढ़ता था, लेकिन साल उन्होंने पटाखे नहीं जलाने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि इससे दूसरे लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में इस साल दिन में दूसरों की मदद करेंगे। उसके साथ शाम को घर को सजाएंगे। इसके लिए लिए रंगोली और वॉल पेंटिंग बनाने की योजना तैयार की जा रही हैं।

एक गायक यतीश कुमार ने कहा कि राजधानी के बढ़ते प्रदूषण के कारण पटाखों पर राेक के सरकार के फैसले को सराहना चाहिए। पहली बार ऐसा होगा जब मैंने पटाखे नहीं जलाने का फैसला लिया है। इसके स्थान पर झुग्गी झोपड़ी वाले बच्चों को मदद करूंगा।

वहीं छात्र विनोद यादव का कहना है कि प्रदूषण को रोकने के लिए युवाओं को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। इस दीपावली को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। पहली दीपावली से पहले वॉल पेंटिंग बनाई जाएंगी। इसमें परिवार के अन्य सदस्य भी मदद करेंगे।

शिक्षक गोपेश ने बताया कि माता-पिता के साथ जाकर सड़क किनारे बैठे लोगों को गर्म कपड़ें देंगे। इससे उन्हें भी खुशी मिलेगी और हमें भी। सभी लोगों को पटाखों के स्थान पर खर्च होने वाले रुपये किसी की मदद में लगाने चाहिए, जो प्रदूषण पर वार करने के लिए बहुत है।

थियेटर कलाकार आंचल रावत ने कहा कि घर में रंगोली बनाने के साथ-साथ पड़ोस में पटाखे जलाने वाले बच्चों और बड़ों का विरोध करेंगे। अगर इसके बाद भी कोई नहीं माना तो उनकी पुलिस से शिकायत भी करेंगे, जिससे प्रदूषण को रोकने में मदद मिल सकें।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।