Serological Survey Delhi: दिल्ली में हर चौथे व्यक्ति में मिले कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी
Serological Survey Delhi दिल्ली के सभी जिलों में 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच किया गया था। इस दौरान 15162 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस सिरो सर्वे के मुताबिक राजधानी में लगभग हर चौथे व्यक्ति में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिले हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 08:40 AM (IST)
नई दिल्ली [राहुल चौहान]। Serological Survey Delhi: राजधानी दिल्ली में 25 फीसदी लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिले हैं। दिल्ली में हालिया सिरो सर्वे में यह जानकारी सामने आयी है। यह सर्वे राजधानी दिल्ली के सभी जिलों में 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच किया गया था। इस दौरान 15,162 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस सिरो सर्वे के मुताबिक, राजधानी में लगभग हर चौथे व्यक्ति में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिले हैं। इसका मतलब है कि सर्वे में शामिल लगभग हर चौथा व्यक्ति कोरोना से न सिर्फ संक्रमित हो चुका है, बल्कि इससे लड़ने वाले एंटीबॉडी भी उसके शरीर में मौजूद हैं। इससे पहले दिल्ली के तीसरे सिरो सर्वे में भी 25.1 फीसद लोगों में ही कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिले थे। इससे भी पहले जुलाई में हुए सिरो सर्वे में 22.86 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिले थे।
मध्य दिल्ली में सबसे अधिक 49.38 फीसद लोगों में एंटीबॉडी मिलेइस सर्वे में मध्य दिल्ली जिले में सबसे अधिक 49.38 फीसद, पूर्वी दिल्ली में 24.73 फीसद व दक्षिणी दिल्ली में 28.10 फीसद लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। वहीं, शाहदरा जिले में 30.97 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिले हैं। सबसे कम नई दिल्ली जिले में सिर्फ 19.81 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी मिले हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।