Indian Railway News: उत्तर रेलवे के स्टेशनों से चलेंगीं 132 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें, बिहार-यूपी को होगा लाभ
Indian Railway News कोरोना महामारी की वजह से रेलवे विशेष मेल एक्सप्रेस विशेष राजधानी और क्लोन ट्रेनें चला रहा है। इसके साथ ही उत्तर रेलवे के स्टेशनों से चलने वाली 132 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें भी घोषित की गई हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 10:26 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News: ट्रेन यात्रा के मद्देनजर दिवाली और छठ त्योहार के दौरान दिल्ली से अन्य राज्यों को जाने वाली भीड़ को संभालना रेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार चुनौती और बढ़ गई है। नियमित ट्रेनों परिचालन बंद है। सिर्फ विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इस स्थिति में भी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं जिससे कि लोग अपने घर पहुंच सकें। भीड़ ज्यादा बढ़ने की स्थिति में 24 घंटे की पूर्व सूचना पर ट्रेन रवाना की जाएगी जिससे कि यात्री सफर करने के लिए आनलाइन टिकट बुक करा सकें। उत्तर रेलवे के अधिकारियों की मानें तो कोरोना के मद्देनजर उत्तर रेलवे के स्टेशनों से 132 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है। ये घोषित विशेष ट्रेनें कुल 3163 फेरे लगाएंगी।
आरक्षित टिकट वालों को ही यात्रा की अनुमति
प्रत्येक वर्ष दिवाली और छठ के समय भी़ड़ बढ़ने पर रेलवे मौके पर ट्रेन चलाती रही है। अल्प सूचना पर चलने वाली ट्रेनें अमूमन अनारक्षित होती हैं। यात्री सामान्य टिकट लेकर इसमें सफर करते हैं। लोगों को सामान्य टिकट खरीदने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल सहित सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए जाते थे। इस बार स्थिति कुछ बदली हुई है। कोरोना संक्रमण की वजह से आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। अल्प सूचना पर चलने वाली ट्रेनों में भी यह नियम लागू होगा, इसलिए इस बार पिछले वर्षों की तरह एक-दो घंटे की सूचना पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी।
अधिकारियों का कहना है कि किस रूट की ट्रेन में ज्यादा भीड़ है इसका आंकलन किया जा रहा है। किसी रूट पर भीड़ बढ़ते ही विशेष ट्रेन घोषित की जा रही है। विशेष परिस्थितियों में 24 घंटे पूर्व घोषणा करके ट्रेन रवाना की जाएगी। इसके लिए यार्ड में ट्रेन तैयार रखी गई है। काफी संख्या में कोच को कोविड केयर आइसोलेशन कोच में परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से कई रैक फंसे हुए हैं। इसके बावजूद रैक की कोई कमी नहीं है। जरूरत के अनुसार ट्रेनें चलेंगी। यात्रियों को कंफर्म टिकट लेकर ही प्लेटफार्म पर आना होगा।
132 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें घोषित
कोरोना महामारी की वजह से रेलवे विशेष मेल एक्सप्रेस, विशेष राजधानी और क्लोन ट्रेनें चला रहा है। इसके साथ ही उत्तर रेलवे के स्टेशनों से चलने वाली 132 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें भी घोषित की गई हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढेंगी। घोषित विशेष ट्रेनें कुल 3163 फेरे लगाएंगी।उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि त्योहार में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। जरूरत के अनुसार त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा व संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी प्रबंध किए गए हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।