Move to Jagran APP

दिल्ली के गांधी नगर में माल की लोडिंग और अनलोडिंग से लग रहा जाम, प्रशासन बेखबर

दिल्ली के शास्त्री पार्क के पार्षद रोमेश गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम समय समय पर अवैध पार्किंग व माल की लोडिंग व अनलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 06:00 AM (IST)
Hero Image
माल की लोडिंग आम वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है।
 नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गांधी पुश्ता रोड पर माल की लोडिंग व अनलोडिंग के कारण वाहन चालकों को हर रोज जाम से दो चार होना पड़ता है। जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस सड़क पर माल की लोडिंग व अनलोडिंग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद भी न तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम और न ही लोक निर्माण विभाग कार्रवाई करता है। पुश्ता रोड पर बड़े वाहनों से सुबह से लेकर रात तक माल उतारा व चढ़ाया जाता है, आधी से ज्यादा सड़क घेरे रहते हैं। जिस वजह से दूसरे वाहन चालकों को आवाजाही के लिए बहुत कम जगह मिलती है। ताज्जुब की बात यह है कि रोड पर यातायात पुलिस मौजूद तो होती है, लेकिन पुलिसकर्मी चालान काटने में व्यस्त रहते हैं।

गांधी नगर के स्थानीय निवासी सुधीर पांडेय ने बताया कि गांधी नगर को एशिया की सबसे बड़ी गारमेंट्स मार्केट कहा जाता है, लेकिन मार्केट विभिन्न अव्यवस्था से जूझ रही है। मार्केट में लोडिंग व अनलोडिंग का कोई समय नहीं है, जिस वक्त दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध होता है तब भी यहां उन वाहनों का आवागमन होता है। साईं मंदिर से लेकर पुराना लोहा पुल तक जाम लगा रहता है। दूसरे स्थानीय निवासी पंकज जैन ने कहा कि पुश्ता रोड पर होने वाली अवैध पार्किंग व माल की लोडिंग आम वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। सुबह से लेकर शाम तक जाम से जूझना पड़ता है, कोई सरकारी विभाग कार्रवाई नहीं करता।

शास्त्री पार्क के पार्षद रोमेश गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम समय समय पर अवैध पार्किंग व माल की लोडिंग व अनलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।