Delhi Diwali festival 2020: बिना पटाखे इस बार दीपावली मनाएंगे दिल्ली वाले
Delhi Diwali festival 2020कुछ लोगों को चिंता सता रही है कि बिना पटाखे आखिर वे इस बार दिवाली कैसे मनाएंगे। ऐसे लोग पटाखों के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। फोन करके एक-दूसरे से पूछ भी रहे हैं कि पटाखे लेने हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। Delhi Diwali festival 2020: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आतिशबाजी पर रोक लगी है। प्रदूषण के साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्यादातर लोग इससे खुश भी हैं। हालांकि कुछ लोगों को चिंता सता रही है कि बिना पटाखे आखिर वे इस बार दिवाली कैसे मनाएंगे। ऐसे लोग पटाखों के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। फोन करके एक-दूसरे से पूछ भी रहे हैं कि पटाखे लेने हैं। कोई जुगाड़ हो तो बताओ। मिल जाए तो वे इसके लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं। ऐसे में कुछ लोग तो पटाखे न जलाने की ही सलाह दे रहे हैं, लेकिन कुछ विशेष सलाहवीर लोग उन्हें अनोखी सलाह दे रहे हैं। वे लोगों से लो प्रोफाइल अनधिकृत कॉलोनियों की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं-पटाखे भी वहीं मिल जाएंगे, जहां अवैध शराब मिलती है। जैसे दिल्ली के बॉर्डर से अवैध शराब लाई जाती है, पटाखे भी वैसे ही लाए जा रहे हैं।
दीपावली की खरीदारी के चलते जगह-जगह जामदीवाली की तैयारियों के लिए बड़ी संख्या में लोग मार्केट पहुंच रहे हैं। इस कारण शाम को मार्केट जाने वाले कई मार्गों पर भीषण जाम लग जा रहा है। लाजपत नगर व सरोजनी नगर मार्केट जाने वाले मार्गो पर सबसे ज्यादा लोग जाम में फंस रहे हैं। उन्हें इससे घंटों परेशान होना पड़ रहा है। दरअसल, मार्केट में त्योहार का सामान खरीद रहे लोग अपने वाहनों से पहुंच रहे हैं, जिससे बाजारों के आसपास जाम की समस्या बढ़ जाती है। लोग सड़क किनारे वाहन खड़े करके दुकान चले जाते हैं। वहीं, आइएनए मार्केट के सामने अरविंदो मार्ग पर पहले से ही यातायात का भारी दबाव रहता है। सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देने से समस्या और बढ़ जाती है। पार्किंग स्टाफ इन लोगों को समझाकर गाड़ी हटाने को कहते हैं तो ये बहस करने लगते हैं। इससे पीछे तक वाहनों की कतार लग जाती है और लोग परेशान रहते हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।