Move to Jagran APP

DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिले का अंतिम दिन आज

DU Admission 2020 एसओएल ओएसडी डॉ. उमाशंकर पांडेय (Dr. Umashankar Pandey OSD of School of Open Learning) ने बताया कि अब तक 65 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है। इसमें से 45 फीसद छात्राएं और 55 फीसद छात्र हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 09:45 AM (IST)
Hero Image
नॉर्थ कैंपस स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। DU Admission 2020:  दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिले का सोमवार को अंतिम दिन है। छात्रों को आवेदन एवं शुल्क जमा करने के लिए सिर्फ सोमवार का ही समय मिलेगा। डीयू प्रशासन एसओएल दाखिले की तिथि आगे नहीं बढ़ाएगा। अब तक 65 हजार छात्र दाखिला ले चुके हैं। पिछले साल के मुकाबले दाखिला काफी कम हुआ है।

एसओएल ओएसडी डॉ. उमाशंकर पांडेय (Dr. Umashankar Pandey, OSD of School of Open Learning) ने बताया कि अब तक 65 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है। इसमें से 45 फीसद छात्राएं और 55 फीसद छात्र हैं। अगर पाठ्यक्रमों की बात करें तो गुरुवार शाम तक बीए प्रोग्राम में सर्वाधिक 28 हजार 280 छात्रों ने दाखिला लिया था। जबकि बीकॉम प्रोग्राम में 10, 803, राजनीति विज्ञान ऑनर्स में 6152, बीकॉम ऑनर्स में 3952 छात्रों ने दाखिला लिया है। सबसे कम दाखिला अंग्रेजी में हुआ है। बुधवार शाम तक तो सिर्फ 1772 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला पक्का किया।

कम हुए दाखिले

पिछले साल एसओएल में 1 लाख 41 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था। इस बार दाखिला कम होने के पीछे एसओएल प्रशासन पंजीकरण के लिए छात्रों को कम समय मिलने की बात कह रहा है। पदाधिकारी कहते हैं कि इस बार पंजीकरण 9 अक्टूबर को शुरू हुआ और 30 नवंबर आखिरी तारीख है। पहले ज्यादा समय मिलता था। प्रशासन की मानें तो अगले साल मार्च में एसओएल की परीक्षाएं है। 15 दिसंबर से नया सेशन शुरू हो जाएगा, इसलिए अब दाखिले की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।