Move to Jagran APP

दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए अहम खबर, 4-7 दिसंबर के बीच खतरनाक श्रेणी में जाएगा प्रदूष

Delhi Air Pollution सफर इंडिया के अनुसार पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने की 258 घटनाएं सामने आई हैं। एक दिन पहले पराली जलाने की 410 घटनाएं सामने आई थीं। इस तरह पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 02 Dec 2020 01:36 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी केवल चार फीसद रही।

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। Delhi Air Pollution:  हवा की गति कम होने व ठंड बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी इसका असर दिखाई दिया। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर 300 से ऊपर बना हुआ है। सफर इंडिया व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अगले दो दिन भी दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में ऊपरी स्तर पर बनी रहेगी।इस बीच मौसम विशेषज्ञों ने चेताया है कि आगामी 4 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच वायु प्रदूषण को लेकर स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। बेहद खराब श्रेणी में चल रहा वायु प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में जा सकता है।

इससे पहले मंगलवार को शहर में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 367 था. सोमवार को यह 318 था जबकि रविवार को यह 268 था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है.

पिछले महीने भी दिल्ली में नौ दिन खराब एयर क्वॉलिटी रिकॉर्ड की गई थी. 'एयर क्वॉलिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम फॉर डेली' के मुताबिक, 'मौसम के कारण एयर क्वॉलिटी के बेहद खराब होने की आशंका है. ऐसा लग रहा है कि 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगी.'

भारत मौसम विभाग में पर्यावरण निगरानी और शोध केंद्र के प्रमुख वी. के. सोनी ने बताया, 4 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (पश्चिमी विक्षोभ) आने वाला है जिससे हवा की रफ्तार बहुत धीमी रहेगी. हवा की रफ्तार धीमी रहने से प्रदूषक कणों में बढ़ोतरी हो सकती है.

इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई। हालांकि, एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद का एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इस वजह से गाजियाबाद में हवा स्वास्थ्य के लिहाजा से ज्यादा गंभीर बनी हुई है। रात आठ बजे तक दिल्ली में भी 12 जगहों पर एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में औसत एयर इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया। 

दिल्ली में मंगलवार को एयर इंडेक्स 367 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 318 था। जहांगीरपुरी, अशोक विहार, सोनिया विहार, विवेक विहार, रोहिणी, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, पटपड़गंज, पंजाबी बाग व नेहरू नगर के आसपास का इलाका अधिक प्रदूषित रहा। इन इलाकों में रात आठ बजे एयर इंडेक्स 400 के ऊपर दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का एयर इंडेक्स सर्वाधिक 424 दर्ज किया गया।

सफर इंडिया के अनुसार पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने की 258 घटनाएं सामने आई हैं। एक दिन पहले पराली जलाने की 410 घटनाएं सामने आई थीं। इस तरह पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। इस वजह से मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी केवल चार फीसद रही। हालांकि परिस्थितियां पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने के अनुकूल बनी हुई हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।