DU Admission 2020: डीयू में आज से सीडब्ल्यू वर्ग के दाखिले, जानिये- फीस समेत अन्य बातें
डीयू प्रशासन ने बताया कि सोमवार से दाखिला पोर्टल खुल जाएगा। आवेदनकर्ता अपने ईमेल से लॉग इन करेंगे। मेरिट लिस्ट के दायरे में आने वाले सभी कॉलेजों पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्र के डैशबोर्ड पर दिखेगी। छात्र सोमवार से बुधवार के बीच कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने चिल्ड्रेन एंड विडो ऑफ वार पर्सनल्स (सीडब्ल्यू) श्रेणी की सूची जारी कर दी है। पात्र छात्रों को स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। डीयू प्रशासन ने बताया कि सोमवार से दाखिला पोर्टल खुल जाएगा। आवेदनकर्ता अपने ईमेल से लॉग इन करेंगे। मेरिट लिस्ट के दायरे में आने वाले सभी कॉलेजों, पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्र के डैशबोर्ड पर दिखेगी। छात्र सोमवार से बुधवार के बीच कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डीयू प्रशासन ने बताया कि एक बार कॉलेज दाखिला स्वीकृत कर लेंगे तो छात्रों को शुल्क जमा करने के लिए लिंक भेजा जाएगा। छात्र 11 दिसंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं। शुल्क जमा करते ही छात्रों को प्रोविजनल दाखिला होने की सूचना भेजी जाएगी। इस श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के लिए सुपर न्यूमेरिटी सीट के तहत 5 फीसदी सीटें आरक्षित होती हैं। उसी के तहत छात्रों से उनकी प्राथमिकता भरवा ली जाती है और उसी के आधार पर उनको दाखिला दिया जाता है। डीयू के दाखिला प्रावधानों के तहत सेना, अर्धसैनिक बलों में सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए आश्रितों के लिए पांच फीसदी सीटें आरक्षित हैं।
इन्हें मिलेगा दाखिला
- युद्ध में शहीद हुए रक्षा कर्मियों की पत्नी व बच्चे
- युद्ध या सेवाकाल में दिव्यांगता की वजह से सेवामुक्त कर्मियों के बच्चे
- शांति काल के दौरान शहीद हुए सैन्य कर्मियों के आश्रितों को।
- परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र, शौर्य चक्र, राष्ट्रपति पुलिस पदक, सेना, वायुसेना, नौसेना मेडल, पुलिस मेडल विजेता पूर्व और वर्तमान कर्मियों के आश्रितों को
- सेवानिवृत्त व सैन्यकर्मियों की पत्नी व बच्चों को
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।