Delhi Police Bharat Band: कानून तोड़ने पर सख्ती से निबटेगी पुलिस, तैयार की रणनीति
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। किसान आंदोलन के मद्दे नजर विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
By Vinay TiwariEdited By: Updated: Mon, 07 Dec 2020 01:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान सड़कों पर लोगों की सामान्य आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। किसान आंदोलन के मद्दे नजर विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। पुलिस ने वाहन चालकों व यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए यातायात एडवाइजरी भी जारी की है।
बंद के दौरान अगर कोई आम लोगों के जन जीवन को बाधित करने की कोशिश करता है या कानून के खिलाफ जाकर जबरदस्ती दुकानें बंद करेगा तब दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी। दिल्ली पुलिस ने आंदोलन कारियों से अपील की है कि वे दिल्ली के आम नागरिकों और निवासियों के जीवन को बाधित न करें। बंद दे दौरान किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सभी यूनिटों को सड़कों पर उतरकर कानून एवं व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए है। सभी 15 जिले के डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे आज देर रात से ही अपने अपने इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर दे। सभी आला अधिकारी भी लगातार गश्त करेंगे।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।