Delhi Bharat Bandh: भारत बंद में शामिल नहीं होंगे दिल्ली के बाजार, ऑटो-टैक्सी सेवा भी नहीं होगी प्रभावित
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के चलते व्यापार को बहुत नुकसान हुआ है। अब धीरे-धीरे बाजार पटरी पर लौट रहा है। ग्राहक आने लगे हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि ग्राहकों का मनोबल टूटे।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 06:15 AM (IST)
नई दिल्ली [निहाल सिंह]। दिल्ली में आज सामन्य रूप से ऑटो ,काली पीली टैक्सी,ग्रामीण सेवा ,टैम्पो चल रही है जनता को सामन्य रूप से सेवा दे रहे है| दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन,बस अड्डे एवं एयरपोर्ट पर सामन्य रूप से ऑटो टैक्सी चल रहे है। किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को भारत बंद के आह्वान से दिल्ली के बाजारों ने अपने आप को अलग किया है। खान मार्केट, कनॉट प्लेस, सदर बाजार, चांदनी चौक समेत दिल्ली के सभी प्रमुख बाजार खुले रहेंगे। हालांकि इस बीच व्यापारियों ने पुलिस से आश्वासन मांगा है कि भारत बंद के नाम पर किसी तरह उपद्रव न हो और न ही कोई नुकसान व्यापारियों को हो।
कनॉट प्लेस के व्यापारी संगठन नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन व व्यापारी संगठन कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा) बाजार व ट्रांसपोर्ट खोलने का निर्णय लिया है। वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े राष्ट्रीय किसान संघ ने भी भारत बंद से अपने आप रविरवार को ही अलग कर लिया था।
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के चलते व्यापार को बहुत नुकसान हुआ है। अब धीरे-धीरे बाजार पटरी पर लौट रहा है। ग्राहक आने लगे हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि ग्राहकों का मनोबल टूटे। भार्गव ने कहा कि हमने आस-पास के सभी बाजारों में बात की है सभी लोग बाजार खोलने के पक्ष में हैं। इसलिए हमने भी कनॉट प्लेस को खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का आंदोलन बॉर्डर इलाके में हो रहा है और वहां पुलिस भी बड़ी संख्या में मुस्तैद हैं। ऐसे में उनका दिल्ली में आना संभव नहीं है। इसलिए सभी दुकाने खोली जाएगी। खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि खान मार्केट खुली रहेगी। सुरक्षा के लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस को भरोसे में लिया है।
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि वह सदर बाजार में व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रहेगी। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं ऐटवा के राष्ट्रीय चैयरमैन प्रदीप सिंघल ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन अथवा किसान आंदोलन के नेताओं ने कैट अथवा ऐटवा से अपने आंदोलन अथवा भारत बंद के लिए कोई संपर्क भी नहीं किया है और न कोई समर्थन मांगा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एवं देशभर के व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर्स कल भारत बंद में शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत का दौर चल रहा है ऐसे में किसी भी बंद का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा की देश के व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टरों की सहानुभूति किसानों के साथ है। सरकार और किसानों की बातचीत चल रही है जिससे हल जरूर निकलेगा।
ऑटो-टैक्सी सेवा नहीं होगी प्रभावित दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ व दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी व ऑल इंडिया टूररिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के महामंत्री सूरज प्रताप वैद्य और कैपिटल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदू चौरसिया जैसी यूनियन ने भारत बंद ने अपने आप को अलग किया है। साथ ही कहा कि ऑटो व टैक्सी सेवा सामान्य रहेगी। वह नागरिकों सुरक्षित सफर कराने के लिए प्रतिबद्ध है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।