Move to Jagran APP

Terrorists Arrested In Delhi: दिल्ली में आतंकियों की मौजूदगी ने बढ़ाई खुफिया एजेंसियों की चिंता

Terrorists Arrested In Delhi दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच आतंकियों को सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है जो दर्शाता है कि आतंकी संगठन किसान आंदोलन के मौके का फायदा अपनी नापाक हरकतों के लिए उठाने की फिराक में हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 09:00 AM (IST)
Hero Image
गिरफ्तार आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी हैं, जबकि खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन के भी दो सदस्य हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Terrorists Arrested In Delhi: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में 5 आतंकियों की गिरफ्तारी ने खुफिया एजेंसियों की भी चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच आतंकियों की मौजूदगी चिंताजनक है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच आतंकियों को सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जो दर्शाता है कि आतंकी संगठन किसान आंदोलन के मौके का फायदा अपनी नापाक हरकतों के लिए उठाने की फिराक में हैं।

दिल्ली पुलिस की मानें तो गिरफ्तार आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी हैं, जबकि खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन के भी दो सदस्य हैं। खालिस्तान समर्थक आतंकियों की हिजबुल के आतंकियों के साथ मौजूदगी से यह आशंका पैदा होती है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ खालिस्तान समर्थक आतंकियों की मदद से हिजबुल के आतंकियों के जरिये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रही थी। यह गनीमत रही कि स्पेशल सेल को इनके बारे में पता चल गया और इन्हें किसी वारदात के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।आतंकियों को किसी वारदात से पहले गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल सेल की सराहना की जानी चाहिए।

अब स्पेशल सेल को इन आतंकियों से पूछताछ कर इनके मंसूबों का पता लगाना चाहिए, ताकि इनके संगठनों की साजिशों को नाकाम किया जा सके। दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोगों का जुट जाना और दूसरे राज्यों में आने-जाने का मार्ग बंद कर देना भी राजधानी की सुरक्षा की ²ष्टि से कतई उचित नहीं है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार को भी इस आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म कराने का प्रयास करना चाहिए, ताकि राजधानी की सुरक्षा पर कोई आंच न आने पाए।

बताया जा रहाहै कि अब आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसान आंदोलन के बहाने कोई आतंकी संगठन या कोई असामाजिक तत्व दिल्ली में किसी तरह की नापाक हरकत को अंजाम न देने पाए। राजधानी व यहां के निवासियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।