Delhi Coronavirus News Update: जरूर रखें शारीरिक दूरी, जोर से हंसने से भी फैल सकता है कोरोना वायरस
Delhi Coronavirus News Update लोग बिना मास्क लगाए जोर से हंसते हैं जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण एक-दूसरे में फैलता है। ऐसे में लोगों को मास्क का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे से उचित दूरी भी बनाए रखनी चाहिए।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब काबू में नजर आ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में 1000 से जरा से ऊपर कोरोना के मामले सामने आए। इस बीच कोरोना संक्रमण से राजधानी दिल्ली में लोगों की लगातार मौतें हो रही हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों को इन दिनों विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं, चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव निझारा लोगों को सुझाव दिया है कि एक-दूसरे के पास में खड़े होकर जोर से हंसना भी नहीं चाहिए। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लोग बिना मास्क लगाए जोर से हंसते हैं, जिससे संक्रमण एक-दूसरे में फैलता है। ऐसे में लोगों को मास्क का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे से उचित दूरी भी बनाए रखनी चाहिए। इससे कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बेहद कम रहता है।
चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौरव निझारा का यह भी कहना है कि लोगों को अपना बचाव खुद करना चाहिए, जिसमें मास्क उनका सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर जाते वक्त एक सेकेंड के लिए भी मास्क नहीं हटाना चाहिए। मास्क का सही से प्रयोग नहीं करने पर ही लोग बीमारी की चपेट में आते हैं।
समय-समय पर गर्म पानी पीते रहें
उन्होंने कहा कि खांसी की वजह से लोगों की छाती में दर्द होता है, जिससे बचने के लिए दवा का सेवन करते रहें। साथ ही गर्म पानी भी पिएं। उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक समय हवादार जगह पर रहना चाहिए, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत नहीं होगी।डॉक्टर गौरव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में शुगर के मरीजों को अपना सबसे ज्यादा खयाल रखना चाहिए। उन्हें बेवजह घर से बाहर नहीं जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों के कोरोना के चपेट में आने का ज्यादा खतरा रहता है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।