Move to Jagran APP

CM केजरीवाल के घर के बाहर जारी है तीनों मेयर का धरना, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी भी पहुंचे

Delhi Mayor Protest तीनों मेयर का कहना है कि हम अपनीबात मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर ही धरना खत्म करेंगे। सोमवार मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड के बीच महापौर सड़क पर फंड की मांग को लेकर धरना देते रहे।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 11:56 AM (IST)
Hero Image
बुधवार को मनोज तिवारी भी धरने का समर्थन करने पहुंच सकते हैं।
नई दिल्ली [निहाल सिंह]। Delhi Mayor Protest: राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों के महापौर का मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। दो दिन से महापौर खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे हैं और धरने का बुधवार को तीसरा दिन है। तीनों मेयर का कहना है कि हम अपनीबात मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर ही धरना खत्म करेंगे। इस बीच सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर भी प्रदर्शन में साथ देने के लिए पहुंचे हैं। सोमवार मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड के बीच महापौर सड़क पर फंड की मांग को लेकर धरना देते रहे।

बताया जा रहा है कि तीनों नगर निगमों के बकाया 13000 करोड़ के फंड की मांग को लेकर महापौर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं,  इसलिए वह 3 दिन से धरना दे रहे हैं। भाजपा भी महापौर के धरने का समर्थन कर रही है।

इस कड़ी में मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता पश्चिमी और नई दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व मीनाक्षी लेखी ने महापौर के धरने का समर्थन किया था। बुधवार को मनोज तिवारी भी धरने का समर्थन करने पहुंच सकते हैं।

दक्षिणी दिल्ली के महापौर अनामिका सिंह ने कहा कि महिला होने के बावजूद वह ठंड में खुले आसमान के नीचे धरना दे रही हैं, लेकिन अभी तक राज्य सरकार है कि उनकी सुध लेने तक नहीं आई है। उन्होंने कहा कि महापौर दिल्ली का प्रथम नागरिक होता है। बावजूद इसके राज्य सरकार अपने प्रथम नागरिक की चिंता नहीं कर रही है। उन्होंने कहा हम कोई भीख नहीं मांगने आए हैं, हम अपना अधिकार मांग रहे हैं क्योंकि वेतन और विकास कार्यों के लिए फंड की आवश्यकता है। दिल्ली सरकार ने बीते 2 से 3 वर्षों में निगम के फंड में जबरदस्त कटौती की है।

उधर, उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने कहा कि हम धरना स्थल की साफ-सफाई भी खुद कर रहे हैं,ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से दूर रखा जा सके। दिल्ली सरकार जब तक निगम के 13000 करोड़ का बकाया फंड जारी नहीं करेगी हम इसी तरीके से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।