Move to Jagran APP

Railways News: दिल्ली आ रही कौन सी ट्रेन चल रही है कितनी देरी से, यहां देखिये- पूरी लिस्ट

Indian Railways Train Running Status रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरा पड़ने से दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ती है। कोहरे के बीच सुरक्षित रेल परिचालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 01:35 PM (IST)
Hero Image
इंजन में विशेष उपकरण (फॉग सेफ्टी डिवाइस) लगाए गए हैं, जिससे सिग्नल आने की जानकारी मिल जाती है।
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के चलते इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ने लगा है। आलम यह है कि राजधानी और शताब्दी समेत दर्जनभर ट्रेनें रोजाना देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को दिक्कत पेश आ रही है। यह स्थिति तब है कि जब अब तक नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है। सिर्फ विशेष ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि देश के कई हिस्से में कोहरा पड़ रहा है, बावजूद इसके पिछले वर्षों की तुलना में परेशानी कम है। मौसम ज्यादा खराब होने पर कुछ परेशानी जरूर हो रही है।  बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही और ज्यादा प्रभावित होने के आसार हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम करनी पड़ती है। कोहरे के बीच सुरक्षित रेल परिचालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इंजन में विशेष उपकरण (फॉग सेफ्टी डिवाइस) लगाए गए हैं, जिससे सिग्नल आने की जानकारी मिल जाती है। ट्रेन चालक को सचेत करने के लिए सिग्नल से पहले पटाखे रखे जाते हैं। पटाखों की आवाज से चालक को यह जानकारी मिल जाती है आगे सिग्नल है और वह सचेत हो जाता है।

  • विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें
  • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (02423)-18 मिनट
  • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (02505) -1.27 घंटे
  • नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस-2.56 घंटे
  • अगरतल्ला-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-06 मिनट
  • नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस-1.16 घंटे
  • बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-1.44 घंटे
  • सियालदह-नई दिल्ली कोविड एसी विशेष-1 घंटा
  • खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस-18 मिनट
  • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस-07 मिनट
  • नई दिल्ली-राजगीर क्लोन विशेष-11 मिनट
  • देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-14 मिनट
  • जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-25 मिनट
  • नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस-49 मिनट
  • अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस-58 मिनट
  • हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षदीप कोविड विशेष-13 मिनट
  • कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस-22 मिनट
  • हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर त्योहार विशेष-12 मिनट
  • रक्सौल-पुरानी दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस-2.21 घंटे
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-15 मिनट
  • अंबाला कैंट-पुरानी दिल्ली इंटरसिटी विशेष-15 मिनट
  • बठिंडा-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष-07 मिनट
  • डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस-13 मिनट
  • दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल त्योहार विशेष-1.32 घंटे
  • आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर त्योहार विशेष-1.39 मिनट
  • अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जनशताब्दी एक्सप्रेस-14 मिनट
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।