Delhi: दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी के मामले में चौकीदार गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि पिछले साल 31 दिसंबर को लाजपत नगर इलाके में स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 22 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। पुलिस मामले में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही थी।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 10:54 AM (IST)
दक्षिणी दिल्ली , जागरण संवाददाता। लाजपत नगर थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक चौकीदार को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान लक्ष्मी नगर के रहने वाले दिल बहादुर के रूप में की गई है। आरोपित के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि पिछले साल 31 दिसंबर को लाजपत नगर इलाके में स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 22 मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। पुलिस मामले में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के डंप डाटा के आधार पर जांच कर रही थी।सीडीआर डाटा के आधार पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर लक्ष्मी नगर के रहने वाले दिल बहादुर को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह कालकाजी इलाके में रात में चौकीदारी का काम करता था, लेकिन काम छूट जाने के बाद वह अपने साथियों भीम बहादुर और राम बहादुर के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। पुलिस आरोपित के दोनों अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
झपटमारी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार वहीं, सरिता विहार थाना पुलिस ने दिल्ली फरीदाबाद में झपटमारी करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से लूट के आठ मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उनकी पहचान विकास सिंह, विक्की उर्फ ललित, नरेंद्र उर्फ सोनू सिंह और ब्रजेश यादव के रूप में की गई है। आरोपितों पर दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में लूट और चोरी के मुकदमें दर्ज हैं।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि सरिता विहार पुलिस टीम डीएलएफ गोल चक्कर के पास सोमवार रात जांच कर रही थी। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवक गली नंबर 13 ए की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवक यू-टर्न लेकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए कुछ ही दूरी पर चारो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से कुल आठ लूट के मोबाइल बरामद किये गए हैं।
उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है। वह झपटमारी और चोरी के मोबाइल को दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों इत्यादि को कम कीमत पर बेच देते थे। आरोपितों पर जैतपुर, सफदरजंग एंक्लेव, फरीदाबाद, का¨लदीकुंज, ग्रेटर कैलाश और बदरपुर थाना क्षेत्रों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।