Move to Jagran APP

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के इन मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त में किया जा रहा कोरोना टेस्ट, ये रही लिस्ट

Delhi Metro News कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कुछ चुनिंद मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त में कोरोना का टेस्ट शुरू किया है। इन मेट्रो स्टेशनों पर काउंटर पर मेडिकल टीम मौजूद है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Dec 2020 01:15 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कोरोना के फैलाव को रोकने के मकसद से सोच-समझकर यह फैसला लिया है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के अधिकारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने कुछ चुनिंद मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त में कोरोना का टेस्ट शुरू किया है। इन मेट्रो स्टेशनों पर काउंटर पर मेडिकल टीम मौजूद है। ऐसे इच्छुक या फिर लक्षण दिखने पर यहां से टेस्ट करवा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ऐसे लोग यात्रा के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैला सकेंगे, इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के इस प्रयास से कोरोना के फैलाव और खतरे से निपटने में भी मदद मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो ने सोच-समझकर लिया है फैसला

बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कोरोना के फैलाव को रोकने के मकसद से सोच-समझकर यह फैसला लिया है। जो लोग यात्रा करते हैं उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है, साथ ही वे दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने यह सुविधा प्रदान की है, जिससे लक्षण होने पर बिना झिझक और समय गवाए कोई भी अपना टेस्ट मुफ्त में करवा सकता है। 

इन 6 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

  1. नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन (Nehru Place Metro Station)
  2. आइटीओ (ITO Metro Station)
  3. बादरपुर (Badar pur Metro Staion)
  4. चांदनी चौक (Chandni Chowk Metro Station)
  5. इंद्रलोक (Inder Lok Metro Station)
  6. नेताजी सुभाषचंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन (Netaji Subhash Chandra Place Metro Station)
पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस जांच के लिए कैंप लगाया गया था। इस दौरान साकेत मेट्रो स्टेशन से यात्रा करने से जा रहे सभी यात्रियों की कोरोना जांच की गई इसके बाद ही उन्हे यात्रा करने की मंजूरी दी गई। दक्षिणी जिला प्रशासन की तरफ से लगाए गए कोविड कैंप में  रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई थी। कैंप के दौरान साकेत मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में प्रवेश करने वाले और यात्रा कर बाहर निकलने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।