Move to Jagran APP

देश में सबसे अधिक सक्रिय स्टार्ट-अप वाला शहर है दिल्ली : सीएम केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दिल्ली ने भारत में स्टार्ट-अप स्थान के रूप में नेतृत्व करने की स्थिति प्राप्त कर ली है। दिल्ली में 7000 से अधिक स्टार्ट-अप हैं। दिल्ली देश में सबसे अधिक सक्रिय स्टार्ट-अप वाला शहर है जिसका अनुमानित मूल्यांकन करीब 50 बिलियन डॉलर है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 06:45 AM (IST)
Hero Image
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 7000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं।
नई दिल्ली, वीके शुक्‍ला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को टीआइई ग्लोबल समिति 2020 को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में एक व्यापक बुनियादी ढांचे के निर्माण और इसे एक वैश्विक स्टार्ट-अप डेस्टिनेशन में बदलने को लेकर दिल्ली सरकार के प्रयासों को साझा किया। सीएम इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड के प्रभाव को पीछे छोड़ते हुए मजबूती से वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दिल्ली ने भारत में स्टार्ट-अप स्थान के रूप में नेतृत्व करने की स्थिति प्राप्त कर ली है। दिल्ली में 7000 से अधिक स्टार्ट-अप हैं। दिल्ली, देश में सबसे अधिक सक्रिय स्टार्ट-अप वाला शहर है, जिसका अनुमानित मूल्यांकन करीब 50 बिलियन डॉलर है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नए हाइटेक औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के साथ पुराने औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योगों को बिना कंवर्जन शुल्क का भुगतान किए नए क्षेत्रों में स्थानांतरित करने का विकल्प होगा, जो साफ-सुथरी और ग्रीन दिल्ली बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार स्टार्ट-अप नीति शुरू करने की उन्नत अवस्था में है, दिल्ली में स्टार्ट-अप की सुविधा के प्रावधान तैयार करने के लिए नीति को टीआइई दिल्ली और प्रमुख उद्यमियों के साथ विचार-विमर्श के बाद विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप नीति के तहत हम समानांतर मुक्त ऋण प्रदान करने और स्टार्टअप के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि उनकी चिंताओं को दूर किया जा सके और सरकार की सेवाओं के उपयोग में मदद की जा सके।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने स्कूलों में उद्यमिता पाठ्यक्रम और दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय के माध्यम से दिल्ली में स्टार्टअप के लिए बेहतर मानव श्रम सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व छोटे और दीर्घकालिक कदम उठाए हैं। यहां बिजली कटौती नहीं, 24 घंटे बिजली दिल्ली में दिल्ली शायद भारत का एकमात्र शहर है, जो अपने निवासियों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति प्रदान करता है। हमारे यहां बिजली कटौती नहीं है। डीजी सेट और इंवर्टर सभी बेकार हो रहे हैं, लेकिन 5 साल पहले दिल्ली में ऐसा नहीं था, तब गर्मियों में 4 से 6 घंटे बिजली कटौती होती थी। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने पूरे नेटवर्क को अपग्रेड किया है। संभवत सबसे कम टैरिफ पर लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली कंपनियों के साथ चौबीस घंटे काम किया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।