DTC Bus Pass : दिल्ली में लोगों का झंझट खत्म, अब घर बैठे मिल जाएगा डीटीसी बस पास
DTC Bus Pass ऑनलाइन डीटीसी बस पास की डिजिटल डिलीवरी सुविधा 24 घंटे सातों दिन परिचालित सेवा प्रणाली है। इसका इस्तेमाल डीटीसी और क्लस्टर बसों में सभी प्रकार के बस पास जारी करने के लिए किया जा सकता है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 12:41 PM (IST)
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्लीवालों को बस पास बनाने के लिए अब लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजधानी दिल्ली के सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों के यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन बस पास की डिजिटल डिलीवरी सुविधा शुरू कर दी है। बुधवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर परिवहन आयुक्त मनीषा सक्सेना, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक विजय कुमार बिधूड़ी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने खुद भी बस पास के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि आज इस सेवा का उपयोग करने के बाद मैं दिल्ली के नागरिकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में चल रहे स्मार्ट, कैशलेस और संपर्क रहित परिवहन क्रांति की दिशा में यह अगला बड़ा कदम है, जो महामारी के समय बहुत महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन डीटीसी बस पास की डिजिटल डिलीवरी सुविधा 24 घंटे सातों दिन परिचालित सेवा प्रणाली है। इसका इस्तेमाल डीटीसी और क्लस्टर बसों में सभी प्रकार के बस पास जारी करने के लिए किया जा सकता है।
यात्री सभी प्रकार के पास कर सकेंगे प्राप्त यात्री सभी प्रकार के पास जैसे बीपीएल, एपीएल वर्ग केअंतर्गत पास, दिव्यांग नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, छात्र पास के अलावा विशेष श्रेणियों में शामिल स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध विधवा, खिलाड़ी, प्रेस आदि पास प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली में प्रति वर्ष 25 लाख से अधिक पास बनते हैं।
कैसे करेंगे आवेदन
ऑनलाइन बस पास प्राप्त करने के लिए आवेदक पर कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को अपना नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि आदि को भरना होगा और पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होगा। भुगतान डिजिटल किया जा सकता है।
सामान्य बस पास तुरंत मिलेगासामान्य बस पास आवेदन जमा करने के तुरंत बाद डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। वहीं रियायती पास सत्यापन के बाद आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी पर अगले कार्य दिवस के भीतर भेज दिया जाएगा। भुगतान और डिस्पैच संबंधी जानकारी की पुष्टि के लिए आवेदक को एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा। डीटीसी बस पास को रद करने के लिए आवेदक को मूल बस पास डीटीसी के किसी भी पास सेक्शन में वापस करना होगा। रिफंड राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में चली जाएगी।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।