Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus News Update: 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना के 2463 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 99 हजार 575 मामले आए हैं। इनमें से पांच लाख 69 हजार 216 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 9813 तक पहुंच गई है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 08:49 AM (IST)
Hero Image
सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर अब 20546 रह गई है।
नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी दिल्ली में सैंपल की जांच बढ़ने के बाद से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसी तरह बुधवार को भी 72079 सैंपल के बावजूद 2463 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण दर भी घटकर 3.42 फीसद पर आ गई है। इसके साथ ही 50 मरीजों की मौत हो गई, जो एक नवंबर से अब तक की सबसे कम संख्या है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 94.93 फीसद हो गई और 4177 मरीज ठीक हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर अब 20546 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 99 हजार 575 मामले आए हैं। इनमें से पांच लाख 69 हजार 216 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 9813 तक पहुंच गई है। वहीं, पिछले 10 दिन की मृत्यु दर की बात करें तो 2.27 पर पहुंच गई है। मौजूदा समय में 5417 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 317 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 116 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। वहीं 12186 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

दिल्ली में अब तक कुल 69 लाख 41 हजार 407 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 72079 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई। इनमें से 32,976 सैंपल की आरटीपीसीआर व 39,103 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से कुल 3.42 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 6460 पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्री जैन ने ट्वीट कर लोगों से की लगातार सावधानी बरतने की अपील

घटते कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 3.42 संक्रमण दर पिछले आठ दिन में सबसे कम है। वहीं, लगातार 12वें दिन पांच हजार से कम मामले सामने आए हैं। जैन ने यह भी लिखा कि एक नवंबर से अब तक सबसे कम 50 मौतें हुई हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से लगातार सभी सावधानियों को बरतने की अपील की। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।