Delhi Coronavirus News: कोरोना से बचाव के लिए शू कवर पहन कर चला रहे हैं वाहन
कंपनी के सभी कर्मचारी जब भी फील्ड पर जाते हैं तो शू कवर पहनकर जाते हैं। दो पहिया वाहन चलाते हुए पैर सड़क पर रखने होते हैं जूते पर धूल मिट्टी चिपक जाती है। संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है जूते को धो भी नहीं सकते।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 01:03 PM (IST)
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना के प्रति लोग जागरूक होने लगे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बहुत से लोग शू कवर पहनकर दो पहिया वाहन चला रहे हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचे रहे। घर व दफ्तर में प्रवेश करने से पहले कवर को उतारकर कूड़ेदान में डाल देते हैं, सिर्फ इसलिए कि कही संक्रमण घर व दरफ्त में दस्तक न दे दे। दो पहिया वाहन चालकों के मुंह पर मास्क, हाथ में दस्ताने और पैरों में शू कवर देखकर पहले तो लोग हैरानी भरी नजरों से देखते हैं, उसके बाद मन ही मन यह भी कहते हैं ठीक ही तो है जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।
मयूर विहार में रहने वाले संदीप गोयल ने बताया की वह नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। संक्रमण के प्रति पूरी सतर्कता बरती बरती जा रही है, सभी कर्मचारी ऑफिस के बाहर ही अपने शूज उतराते हैं, इसके बाद चप्पल पहनकर कार्यालय के अंदर जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी नौकरी फील्ड की है।
कंपनी के सभी कर्मचारी जब भी फील्ड पर जाते हैं तो शू कवर पहनकर जाते हैं। दो पहिया वाहन चलाते हुए पैर सड़क पर रखने होते हैं, जूते पर धूल मिट्टी चिपक जाती है। संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है, जूते को धो भी नहीं सकते। इसलिए शू कवर पहनकर वाहन चला रहे हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।