दिल्ली विश्वविद्यालय : 12 दिसंबर से होने वाली एसओएल की परीक्षाएं टलींं
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होने वाली है। लेकिन परीक्षा के ठीक दो दिन पहले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2020 06:10 AM (IST)
नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन परीक्षा के ठीक दो दिन पहले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि तीसरे व पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च महीने में एक साथ कराई जाएंगी।
डीयू प्रशासन ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू हुई थी। दाखिले के साथ ही परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे थे। परीक्षा फॉर्म व दाखिले की अंतिम तिथि 5 दिसंबर थी। 12 दिसंबर से तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी होनी थी।
दाखिला लेने वाले छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए महज एक हफ्ते का समय मिल रहा था। इस वजह से छात्र काफी आक्रोशित हैं। छात्रों ने ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं करीब 40 हजार से अधिक छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से चूक गए थे। बीए अंग्रेजी के 833, राजनीति विज्ञान ऑनर्स के 3149, बीए प्रोग्राम के 28950, बीकॉम के 5656 और बीकॉम ऑनर्स के 1011 छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।