चाकू से हमला कर ज्वेलर से चार किलो सोने के गहने लूटकर ले गए बदमाश, पुलिस कर रही छानबीन
चार मोटरसाकिल सवार बदमाशों ने ऑटो में सवार एक ज्वेलर पर हमला कर चार किलो सोने के गहने लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलर के दोनों पैरों को चाकू से गोद दिया इसके बाद एक पैर की हड्डी तोड़ दी।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2020 07:33 AM (IST)
नई दिल्ली, शुजाउद्दीन। शकरपुर इलाके में बदमाशों का दुस्हास चरम पर है। चार मोटरसाकिल सवार बदमाशों ने ऑटो में सवार एक ज्वेलर पर हमला कर चार किलो सोने के गहने लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वेलर के दोनों पैरों को चाकू से गोद दिया, इसके बाद एक पैर की हड्डी तोड़ दी। ताकि पीछा न कर सके। जाते-जाते बदमाशों ने ज्वेलर के चेहरे पर पिस्टल की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में ज्वेलर चंपक ज्ञान को एक महिला राहगीर ने अस्पताल में भर्ती करवाया। बीएल कपूर अस्पताल में ज्वेलर की हालत नाजुक बनी हुई है।
लूट की रकम दो करोड़ बताई जा रहीलूटे गए गहनों की रकम दो करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। वारदात के वक्त ज्वेलर अपने एक कारीगर के साथ गहने लेकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जा रहे थे। सरेराह हुई इस से लूट से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी इस लूट पर बोलने को तैयार नहीं है।
ज्वेलर गहने लेकर जा रहे थे मुरादाबाद पुलिस के अनुसार मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले चंपक ज्ञान परिवार के साथ करोल बाग में रहता है। घर में ही ही एलजीएस नाम से सोने व हीरे के गहने बनाने का काम करते हैं। पीड़ित दिल्ली के 12-15 ज्वेलर के गहने बनाकर उन्हें बरेली और मुरादाबाद के ज्वेलर को बेचते हैं। बदले में उन्हें सोना व नकदी मिलती है, इसके बाद वह दिल्ली के ज्वलेरों को रकम देते हैं।
मोटरसाइकिल पर आए थे बदमाशबुुधवार सुबह करीब छह बजे वह दो बैगों में चार किलो सोने के गहने रखकर अपने कारीगर सौरभ मांझी के साथ मुराबाबाद जा रहे थे। उन्होंने करोल बाग से आनंद विहार बस अड्डे के लिए एक ऑटो लिया। 6.30 बजे जब ऑटो विकास मार्ग स्थित लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और ओवरटेक करके उनका ऑटो रोक लिया। जैसे ही ऑटो रूका दो और बदमाश मोटरसाइकिल से वहां पहुंच गए।
लूट का विरोध करने पर की मारपीटचारों बदमाशों ने ज्वेलर से बैग झपटने का प्रयास किया, जब ज्वेलर के कारीगर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे ऑटो से बाहर निकालकर जमकर पीटा। ज्वेलर ऑटो में बैग लिए बैठे रहे, तभी एक बदमाश ने उनकी जांग पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उन्हें ऑटो से निकालकर जमकर पीटा। ज्वेलर ने हार नहीं मानी और बदमाशों का मुकाबला करते रहे। बदमाशों ने चाकू निकाला और उनके दोनों पैरों पर कई वार किए। बैग लूटने के बाद बदमाशों ने पिस्टल की बट कई बार उनके चेहरे पर मारी। शकरपुर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के हाथ अभी खाली है। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।