Delhi: सूचना एवं प्रसार निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी लापता, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime सूचना एवं प्रसार निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर लापता हो गए हैं। कहीं अता पता नहीं चलने पर परिजन ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर कराई है। दिल्ली पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच करते हुए उनकी तलाश कर रही है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 11 Dec 2020 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सूचना एवं प्रसार निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर नलिन चौहान अचानक लापता हो गए हैं। वह परिवार के साथ सिविल लाइन्स इलाके में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी। उन्होंने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई थी। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह मानसिक तनाव में आ गए। इसके बाद वह फोन घर पर ही छोड़कर निकल गए। शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई। कहीं पता नहीं चलने पर परिजन ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर कराई है। फोन साथ न होने के कारण पुलिस को उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है। वह दिल्ली के उपराज्यपाल के सूचना अधिकारी भी रह चुके हैं।
पुलिस ने दिल्ली के अस्पतालों से भी संपर्क किया है। साथ ही पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा ले रही है। 24 घंटे से ज्यादा समय तक लापता होने के कारण, पुलिस ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत को अपहरण में दर्ज कर लिया है। अधिकारी का परिवार भी सोशल मीडिया के जरिये लोगों से उनके बारे में जानकारी देने की अपील कर रहा है।
हेलो टैक्सी ठगी मामले में नेटवर्किग इंचार्ज गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्लू) ने हेलो टैक्सी स्कीम के तहत सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले, भगोड़े नेटवर्किग इंचार्ज सुरेंद्र सिंह भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। ठगी के इस मामले में अन्य आरोपितों को पहले ही दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
वहीं, पुलिस कंपनी के अकाउंट को फ्रीज कराने के अलावा फर्जीवाड़े की रकम से खरीदी गई 92 कार भी जब्त कर चुकी है। शिकायत के आधार पर इस संबंध में गत वर्ष जून में मुकदमा दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के मामले की छानबीन शुरू की थी।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।