Move to Jagran APP

आज किसान जाम कर सकते हैं दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता; ड्रोन से हो रही निगरानी

किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीमा पर ड्रोन तैनात किए जाने के साथ ही घटना की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। ताकि किसी भी तरह की घटना होने पर उसका सबूत पुलिस के पास रहे। आशंका है कि इस दौरान असमाजिक तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 06:10 AM (IST)
Hero Image
सीमा पर ड्रोन से किसानों की गतिविधियों पर रखी जा रही नजर।
नई दिल्ली, संतोष शर्मा। किसानों द्वारा शनिवार को चारों ओर से दिल्ली को जाम करने की घोषणा के मद्देनजर पुलिस ने सीमा सहित दिल्ली के अंदरूनी इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। खास कर सीमा पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहां, पुलिस के साथ ही करीब तीन हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, सीमा की ओर जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

इस दौरान कोई गड़बड़ी ना फैले इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था की है। सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मी व जवानों के अलावा पुलिस फोर्स के साथ 80 टीमों को लगाया गया है। हर टीम का नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है।

उधर पर किसानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीमा पर ड्रोन तैनात किए जाने के साथ ही घटना की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। ताकि किसी भी तरह की घटना होने पर उसका सबूत पुलिस के पास रहे। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि इस दौरान असमाजिक तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं। इसके मद्देनजर सीमा पर आतंकरोधी दस्ते की भी तैनाती की गई है। पुलिस ने सिंघु बॉडर पर किसानों की संख्या के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सीमेंटेड बैरिकेडिंग कर रही है। ताकि आंदोलनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके।

वहीं, टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के तहत सीमा से डेढ़ किलोमीटर पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में भी जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है। वहां पुलिस व प्रशासन का शख्त पहरा है। पुलिस इसका ध्यान रख रही है कि बाहरी लोग मैदान में प्रवेश न कर सकें। किसानों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पूरी तरह सतर्क है। दरअसल खुफिया एजेंसियों को प्रदर्शन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा हंगामे का इनपुट मिला है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।