दिल्ली विश्वविद्यालय: एनसीवेब की छठवीं कटऑफ जारी, दाखिला आज से
बीकॉम में दाखिले के लिए मिरांडा हाउस कॉलेज ने कटऑफ 84 फीसद विवेकानंद ने 72 मैत्रेयी कॉलेज ने 74 दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने 70 फीसद जारी की है। सामान्य तौर पर कॉलेजों ने कटऑफ 84 फीसदी से 55 फीसदी तक रखी है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 12:01 PM (IST)
नई दिल्ली, संजीव कुमार मिश्र। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के नॉन कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) (Non Collegiate Women's Education Board) की छठवीं कटऑफ शुक्रवार रात जारी हुई। कटऑफ के तहत दाखिले की दौड़ शनिवार से शुरू होगी। दाखिले सोमवार तक होंगे। एनसीवेब में 5 कटऑफ के बाद आधे से अधिक कॉलेजों में सीटे खाली हैं। बीकाम और बीए प्रोग्राम की कटऑफ काफी कम हुई है।
बीकॉम में दाखिले के लिए मिरांडा हाउस कॉलेज ने कटऑफ 84 फीसद, विवेकानंद ने 72, मैत्रेयी कॉलेज ने 74, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने 70 फीसद जारी की है। सामान्य तौर पर कॉलेजों ने कटऑफ 84 फीसदी से 55 फीसदी तक रखी है। जबकि बीए प्रोग्राम में अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग कटऑफ है। बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान) की कटऑफ सबसे अधिक मिरांडा हाउस कॉलेज ने जारी की है। कॉलेज ने 88 फीसद कटऑफ जारी की है। डीयू के 26 कॉलेजों में एनसीवेब की पढ़ाई होती है। इसमें केवल दिल्ली में रहने वाली छात्राओं को ही दाखिला मिलता है।
31 दिसंबर तक होंगे दाखिले
दिल्ली विवि ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर साफ किया कि स्नातक, स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले 31 दिसंबर तक ही होंगे। डीयू प्रशासन ने कहा कि सभी विभागों को 31 दिसंबर तक हर हाल में दाखिला पूरा करने को कहा गया है। इसके पहले एसओएल में दाखिले की तारीखें 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई हैं। स्नातकोत्तर, एमफिल, पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। स्पॉट दाखिले के लिए दो मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है।
इधर, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विभिन्न मसलों पर जेएनयू प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। विवि छात्रसंघ पदाधिकारियों ने बताया कि थर्मोल्यूमिनेंस ऑप्टिकल स्ट्यूमिलेटेड ल्यूमिलेंस प्रयोगशाला (टीएल-ओएसएल) के संबंध में रेक्टर-1 प्रो. चिंतामणि महापात्र से उनकी मुलाकात हुई। छात्रों ने प्रयोगशाला परिसर से तत्काल कबाड़ हटाने व जिन शोधार्थियों का शोध सैंपल खराब हो चुका है, उन्हें हर्जाना देने की मांग की।
इसके बाद रेक्टर-1 ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। हाल ही में एमफिल, पीएचडी शोधार्थियों को थीसिस जमा करने के लिए छह महीने की मोहलत मिलने के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी करने को कहा गया था। जेएनयू छात्रसंघ ने कहा कि जेएनयू को एक नोटिस जारी कर स्पष्ट करना चाहिए कि एमटेक और विंटर सेमेस्टर 2016-20 बैच के शोधार्थी मोहलत के हकदार हैं।मुलाकात के दौरान विगत कई महीनों से छात्रवृत्ति नहीं मिलने का भी मसला उठा। विवि प्रशासन ने इसका हल निकालने का आश्वासन दिया है। वहीं दाखिले को लेकर प्रशासन ने छात्रसंघ पदाधिकारियों से कहा कि 30 दिसंबर तक छात्र दस्तावेज जमा कर सकते हैं। किसी भी छात्र का दाखिला रद नहीं किया जाएगा। जेएनयू में मानसून सेमेस्टर के दाखिले हो रहे हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।