Move to Jagran APP

दिल्ली दंगा : जेल प्रशासन ने आरोपित की पिटाई के मामले में जांच के लिए मांगा समय

आरोपित तनवीर मलिक ने मुख्य महानगर दंडाधिकारी दिनेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था कि आठ दिसंबर को मंडोली जेल में हेड वार्डन वार्डन और अन्य सहयोगियों ने मिल कर उसकी पिटाई की थी और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 12:01 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा।
नई दिल्ली, आशीष गुप्ता। दिल्ली दंगे के दौरान दयालपुर इलाके में हिंसा के मामले में आरोपित तनवीर मलिक से जेल में मारपीट के आरोप पर मंडोली जेल प्रशासन ने जांच पूरी करने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट से समय मांगा है। कोर्ट ने जेल अधीक्षक से यह जवाब भी मांगा है कि क्या तनवीर को दूसरी जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी।

आरोपित तनवीर मलिक ने मुख्य महानगर दंडाधिकारी दिनेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था कि आठ दिसंबर को मंडोली जेल में हेड वार्डन, वार्डन और अन्य सहयोगियों ने मिल कर उसकी पिटाई की थी और उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया। यह आरोप भी लगाया था कि उससे पैसे मांगे गये और उसे जेल में तस्करी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

इस मामले में कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा था। शुक्रवार को जेल प्रशासन ने जवाब दाखिल कर कहा कि तनवीर को अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। शिकायत पर जांच पूरी करने के लिए थोड़ा समय चाहिए। इसी दौरान आरोपित तनवीर ने आरोप लगाया कि उसे कल से खाना नहीं दिया गया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जेल प्रशासन ताजा आरोपों पर भी जांच करे।


गार्ड को बंधक बना बदमाशों ने आभूषण दुकान में की लूटपाट

इधर, पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान में लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाश गार्ड से पैसे, मोबाइल फोन और उनके कमरे में लगी टीवी भी ले गए। गार्ड ने घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों को दी। पंजाबी बाग थाना पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाबी बाग की एक सोसायटी में चरणजीत सिंह गार्ड के रूप में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर की रात वे सोसायटी गेट पर तैनात थे। रात साढ़े तीन बजे कुछ युवक आए और उन्होंने चरणजीत की गर्दन पर चाकू रखकर उन्हें बंधक बनाया और उनसे लूटपाट की। इसके बाद पास में मौजूद आभूषण की दुकान का ताला तोड़ वहां भी लूटपाट की।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।