अरविंद केजरीवाल के मंत्री का दावा, जल्द खत्म होगा दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप
Delhi Coronavirus News Update मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर आप मास्क पहनेंगे तो कोरोना को बिल्कुल खत्म करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से कोरोना काफी नियंत्रण में आया है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 10:49 AM (IST)
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि नवंबर में दिल्ली कोरोना के गिरफ्त में थी, लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 7 नवंबर को कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी और उस दिन कोरोना की संकमा दर 15.26 फीसद थी। जो अब लगातार घट रही है और पिछले 10 दिनों से 5 फीसद से कम है और अब यह कहा जा सकता है कि यह तीसरी लहर काफी कमजोर पड़ गई है। मंत्री ने कहा कि हम अभी भी प्रतिदिन 70,000 के आसपास टेस्ट कर रहे हैं जो देश में औसत से 4 गुना ज्यादा है। जैन ने कहा कि आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में आने वाली देरी को काफी हद तक ठीक कर लिया गया है। मॉस्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें जैन ने कहा कि अब दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है, फिर भी मैं दिल्ली वासियों को यह कहना चाहता हूँ कि मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर आप मास्क पहनेंगे तो कोरोना को बिल्कुल खत्म करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से कोरोना काफी नियंत्रण में आया है।
भाजपा के लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसान आंदोलन में केंद्र सरकार यदि शारीरिक दूरी का बहाना बनाती है तो यह बहुत हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, वहां पर शारीरिक दूरी जैसी कोई बात नहीं थी। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर धरने पर बैठे भाजपा के कार्यकर्ता कोई भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता घर में घुस गए थे और घर में मौजूद मनीष सिसोदिया के परिवार वालों को डराया धमकाया था। मंत्री ने पूछा कि क्या भाजपा अपने धरना प्रदर्शन में कहीं भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करती है। केंद्र सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए। सत्येंद्र जैन ने किसान आंदोलन से जुड़े प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुलझा लेना चाहिए और उनकी मांगों को मान लेना चाहिए।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, हम उनके द्वारा उगाया गया अन्न खा कर ही इतने बड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी अपना घर छोड़कर कर चार-पांच सौ किलोमीटर दूर आकर यूं ही नहीं बैठता है, अगर वे इतनी दूर यहां आकर बैठे हैं, तो यह साबित करता है कि वह इस कानून से परेशान हैं और सरकार को उनकी बात मान लेनी चाहिए।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।