Move to Jagran APP

मेट्रो से घर जा रहे युवक से शख्‍स ने कहा- मेरे जीजा रेलवे में हैं तुम्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं होगी, जानें फिर क्‍या हुआ

मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले मोहम्मद शाहिद गुरुग्राम में कपड़े की सिलाई करते हैं। 10 दिसंबर को वे गांव जाने के लिए निकले थे। उनकी ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से थी लेकिन उनके पास कंफर्म टिकट नहीं था।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2020 11:38 AM (IST)
Hero Image
पांच बदमाशों ने बिहार जा रहे शख्स से की थी ठगी।
नई दिल्ली, संतोष शर्मा। मेट्रो पुलिस ने मेट्रो यात्री से ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ठग गिरोह के पांच बदमाशों ने बिहार जा रहे शख्स से ठगी की थी। तीन को मट्रो पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दो की तलाश की जा रही है। आरोपितों की पहचान अनिल कुमार दास, बलराम कुमार महतो और जाहिद के रूप में हुई है। उनके खिलाफ पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। धरे गए बदमाशों के पास से दो हजार रुपये, एक ट्राली बैग, और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले मोहम्मद शाहिद गुरुग्राम में कपड़े की सिलाई करते हैं। 10 दिसंबर को वे गांव जाने के लिए निकले थे। उनकी ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से थी, लेकिन उनके पास कंफर्म टिकट नहीं था। वे गुरुग्राम से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे थे। तभी एक शख्स ने उनसे दोस्ती बढ़ाई और कहा कि उनके जीजा रेलवे में टीटीई हैं। वह जीजा से बोलकर उनके लिए टिकट का जुगाड़ कर देगा। पीड़ित ठग के झांसे में आ गए। इसके बाद में वह शाहिद को अपने कथित जीजा से मिलवाने निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन ले गया। वहां पर ठग का जीजा और एक अन्य शख्स मिला। वे पीड़ित को ऑटो से आईएनए मेट्रो स्टेशन ले गए।

उन्होंने कहा कि उनके दो और लोगों को बिहार जाना था। वहां हरि और गुलाम मुस्तफा नाम के दो और व्यक्ति उनसे जुड़ गए। बाद में पांचों ने धोखे से पीड़ित का ट्रॉली बैग व छह हजार नकदी सहित मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड इत्यादि ले लिए। ठग भागने की कोशिश कर ही रहे थे कि पीड़ित को ठगी का अहसास हो गया और उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को धर दबोचा। जबकि दो भागने में सफल हो गए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय रहते थे और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से ठगी करते थे। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस अब फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।