नौकरी के लिए एक कमरे में बैठे कई लोग लगा रहे थे एक ही शख्स का फोन, पढ़ें ठगी का हैरान करने वाली स्टोरी
पुलिस के अनुसार आजादपुर निवासी अवधेश ने पालम थाने में शिकायत दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक विज्ञापन में विदेश में नौकरी दिलाने की बात देखी। विज्ञापन में दिए गए फ़ोन नम्बर पर फोन किया और नौकरी की बात की।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Dec 2020 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, गौतम मिश्रा। पालम थाना क्षेत्र में विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अलग अलग पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक मामले में दस पीड़ित सामने आ चुके हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपितों का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। ऐसे में ठगी के शिकार कितने लोग हुए हैं अभी यह बता पाना मुश्किल है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।
पुलिस के अनुसार आजादपुर निवासी अवधेश ने पालम थाने में शिकायत दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक विज्ञापन में विदेश में नौकरी दिलाने की बात देखी। विज्ञापन में दिए गए फ़ोन नम्बर पर फोन किया और नौकरी की बात की। फोन उठाने वाले ने उन्हें अपने महावीर एंक्लेव कार्यालय बुलाया। यहां थाईलैंड में नौकरी दिलाने के एवज में 60 हजार रुपए जमा कराने की बात कही।
इसमें विमान का टिकट और अन्य खर्चे शामिल होंगे। पीड़ित ने नौकरी के लिए हाँ कर दी और 30 हजार रुपए जमा कर दिए। जिसके बाद उसे बताया गया कि नौ दिसंबर की देर रात को उन्हें थाईलैंड जाना होगा, लेकिन विमान का टिकट आने पर शेष बचे 30 हजार रुपए भी देने होंगे। पीड़ित ने 26 नवंबर को टिकट आने के बाद बाकि के 30 हजार रुपए भी आरोपितों को दे दिए।
पीड़ित को नौ दिसंबर को महिपालपुर के एक गेस्ट हाऊस में बुलाया था, जहां से एयरपोर्ट जाने की बात कही गई थी। पीड़ित वहां पहुंचे तो वहां पहले से कई लोग बैठे हुए थे। जिन्हें राहुल नामक शख्स ने विदेश में नौकरी दिलाने की बात कहकर बुलाया हुआ था। कुछ लोगों की फ़्लाइट 9 दिसम्बर की थी और कुछ की 12 दिसम्बर। देर रात जब सभी ने राहुल को फ़ोन किया लेकिन फ़ोन बंद था। फिर सभी लोग उसके आफिस पहुंचे, जो बंद था। जिसके बाद सभी ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दी।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।