Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में सभी जगह खराब श्रेणी में पहुंची हवा, जानिए कब होगा सुधार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 256 दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 213 गाजियाबाद का 277 ग्रेटर नोएडा का 283 गुरुग्राम का 241 और नोएडा का 267 दर्ज किया गया।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, संजीव गुप्ता। Delhi NCR Air Pollution: हवा की तेज रफ्तार से बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में और सुधार हुआ। सभी जगह का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शुक्रवार को इसमें और सुधार होने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह सामान्य श्रेणी में आ सकता है। हालांकि, शनिवार से हवा एक बार फिर प्रदूषित होने लगेगी। शनिवार को हवा प्रदूषित होने के पीछे का कारण यह बताया गया कि हवा अपना रुख बदलेगी जिसके कारण हवा में मौजूद प्रदूषण के कारक तत्व एक बार फिर प्रदूषण के लेवल को बढ़ाने लगेंगे।
बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 256 दर्ज किया गयाकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 256 दर्ज किया गया। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 213, गाजियाबाद का 277, ग्रेटर नोएडा का 283, गुरुग्राम का 241 और नोएडा का 267 दर्ज किया गया।
सभी जगहों की हवा खराब श्रेणी में पहुंचीसभी जगहों की हवा खराब श्रेणी में रही। शाम पांच बजे दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 का स्तर 101 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जबकि पीएम 10 का स्तर 175 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। मालूम हो कि यह क्रमश: 60 और 100 से अधिक नहीं होना चाहिए।
शुक्रवार को हवा तेज चलने से होगा सुधारकेंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर इंडिया के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा उत्तर पश्चिमी और इस रफ्तार आठ से 10 कि.मी. प्रति घंटा रही। शुक्रवार को यह रफ्तार और बढ़ेगी। इससे प्रदूषक तत्व भी उड़ेंगे और एयर इंडेक्स नीचे आकर सामान्य श्रेणी में पहुंच सकता है। इसके बाद हवा की दिशा और रफ्तार में बदलाव के चलते शनिवार से एयर इंडेक्स फिर बढ़ने लगेगा।
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।