Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार कम हो रही सक्रिय संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में मिले 1418 नए मरीज
शुक्रवार को भी सक्रिय मरीजों की संख्या में 779 की कमी आई। इससे इनकी संख्या घटकर 11419 रह गई। जबकि बृहस्पतिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 12198 थी। इससे पहले एक समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 42 हजार को पार कर गई थी।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 04:29 PM (IST)
नई दिल्ली, राहुल चौहान। राजधानी में कोरोना से ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोत्तरी होने से सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। शुक्रवार को भी सक्रिय मरीजों की संख्या में 779 की कमी आई। इससे इनकी संख्या घटकर 11,419 रह गई। जबकि बृहस्पतिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 12,198 थी। इससे पहले एक समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 42 हजार को पार कर गई थी।
ठीक होने की दर बढ़कर 96.48 फीसदवहीं, मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.48 फीसद हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1418 नए मामले सामने आए और 2160 मरीज ठीक हुए। जबकि संक्रमण दर 1.60 फीसद रही। वहीं, 37 मरीजों की मौत होने से पिछले 10 दिनों की मृत्यु दर में मामूली रूप से बढ़ोत्तरी हुई। यह बढ़कर 2.58 फीसद हो गई। बृहस्पतिवार को यह 2.45 फीसद थी।
ठीक होने की दर 96.48 और संक्रमण दर हुई 1.60 फीसद
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख, 14 हजार 775 मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच लाख 93 हजार 137 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या 10219 हो गई है। मौजूदा समय में 3239 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 121 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 36 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। वहीं 6605 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
24 घंटे में 88,400 सैंपल की जांचदिल्ली में अब तक कुल 76 लाख 29 हजार 748 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 88,400 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई। इनमें से 48,180 सैंपल की आरटीपीसीआर व 40,220 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। जिसमें से कुल 1.60 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए।100 कंटेनमेंट जोन हुए संक्रमण मुक्तदिल्ली में शुक्रवार को 100 कंटेनमेंट जोन संक्रमण मुक्त घोषित किए गए। इससे अब इनकी संख्या घटकर 6276 रह गई है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।