खजूरी चौक पर झपटमारी करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
पुलिस खजूरी चौक पर तैनात थी। टीम ने देखा की एक बदमाश झपटमारी की मौके से फरार हो रहा। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। आरोपित की पहचान सोनिया विहार निवासी विकास के रूप में हुई।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 03:35 PM (IST)
नई दिल्ली, शुजाउद्दीन। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने खजूरी चौक पर झपटमारी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पलक झपकते ही मोबाइल व अन्य सामान झपटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से झपटमारी के 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। झपटमारी के 27 मुकदमें सुलझाने का दावा किया है। बदमाशों की पहचान विकास, विक्की, आसिफ, सन्नी, अनिकेत, शुभम के रूप में हुई है।
जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया झपटमारी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। शास्त्री पार्क थानाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में एसआइ सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, राजीव कांस्टेबल गुलाफ व अन्य की टीम बनाई।13 दिसंबर की शाम को टीम खजूरी चौक पर तैनात थी। टीम ने देखा की एक बदमाश झपटमारी की मौके से फरार हो रहा। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। आरोपित की पहचान सोनिया विहार निवासी विकास के रूप में हुई।
जांच में पुलिस को पता चला इस वारदात में उसके साथ उसके दो साथी विक्की और माेनू भी थे, जो फरार हो गए। विकास ने पुलिस को बताया कि माेनू आटो चालक है, वारदात को अंजाम देकर वह आटो से फरार हो जाते हैं।पुलिस ने विक्की को भी दबोच लिया, पुलिस को उसके पास से तीन फोन बरामद हुए। अगले दिन पुलिस ने एक शिकायतकर्ता की निशानदेही पर झपटमार आसिफ को खजूरी चौक से गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह अपने दो साथी सन्नी और अनिकेत के साथ झपटमारी करता है।
सन्नी पेशे से ऑटो चालक है और ऑटो में सवारियों के साथ लूट व झपटमारी की वारदात को अंजाम देता है। ग्राहक तलाशकर मोबाइल ग्राहकों को बेचता है। पुलिस ने बाद में सन्नी और अनिकेत को भी दबोच लिया। 15 को पुलिस ने शास्त्री पार्क से शुभम नाम के झपटमार को गिरफ्तार किया, शुभम हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।