दिल्ली दंगा: फुटेज में आक्रामक मुद्रा में दिखने पर आरोपित की जमानत अर्जी खारिज
Delhi Voilence अभियोजन पक्ष के वकील ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए पक्ष रखा कि आरोपित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हाथ में फट्टा और ईंट लिए हुए स्पष्ट नजर आ रहा है। उसकी मुद्रा भी आक्रामक है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 11:00 AM (IST)
पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली दंगे के एक मामले में कोर्ट ने आरोपित गुरमीत सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि आरोपित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दंगाइयों के साथ आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहा है। उसके हाथ में लकड़ी का फट्टा और ईंट है। जिससे दंगे में उसकी सक्रियता प्रतीत होती है।25 फरवरी को वेलकम इलाके में सौ फुटा रोड पर हुई हिंसा के मामले में गुरमीत आरोपित है। इसकी दो जमानत अर्जी पहले भी खारिज हो चुकी हैं।
इसने फिर से जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। इस पर कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में सुनवाई हुई। आरोपित के वकील ने पक्ष रखा कि गुरमीत को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उसके पास से ऐसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे उसका दंगे में शामिल होना प्रतीत होता हो। वहीं, अभियोजन पक्ष के वकील ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए पक्ष रखा कि आरोपित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हाथ में फट्टा और ईंट लिए हुए स्पष्ट नजर आ रहा है। उसकी मुद्रा भी आक्रामक है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपित की आक्रामक मुद्रा को आधार बनाते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।
ठक-ठक गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद
विवेक विहार इलाके में कार से दो लाख रुपये और जरूरी कागजात लेकर भागे ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों को दक्षिणी दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से चोरी के एक लाख रुपये, चार मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मदनगीर निवासी सूरज उर्फ डैनी और दलीप के रूप में हई है। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि विवेक विहार इलाके में ठक-ठक गिरोह के बदमाश पीड़ित से कार का टायर पंक्चर होने की बात कहकर बैग में रखे दो लाख रुपये और दस्तावेज लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार दो संदिग्ध दिखे। फिर मुखबिर की मदद से 18 दिसंबर को साकेत कोर्ट रोड के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों कई वारदात कर चुके हैं।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।