Coronavirus Vaccine Update: ट्रायल में शामिल होकर टीका लगवाना चाहते हैं तो पढ़ें पूरी खबर
Coronavirus Vaccine Update एम्स में टीके के ट्रायल में शामिल डाक्टर कहते हैं कि पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग भी स्वेच्छा से ट्रायल का हिस्सा बन सकते हैं। जो लोग ट्रायल में शामिल होकर टीका लगवाना चाहते हैं वे एम्स को 7428847499 नंबर पर वाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 11:10 AM (IST)
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। Coronavirus Vaccine Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का टीका जल्द उपलब्ध होने की संभावनाओं के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीका कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल में वालंटियर को लेकर दिल्ल स्थित ए्म्स को नई चुनौती का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि रविवार को सुबह टीका लगवाने के लिए एम्स में करीब 15 लोग पहुंचे, इसलिए एक बार फिर ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए लोगों में उत्साह बढ़ता दिख रहा है। एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. आशुतोष विश्वास ने भी टीका लगवाया। एम्स में टीके के ट्रायल में शामिल डाक्टर कहते हैं कि पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग भी स्वेच्छा से ट्रायल का हिस्सा बन सकते हैं। जो लोग ट्रायल में शामिल होकर टीका लगवाना चाहते हैं वे एम्स को 7428847499 नंबर पर वाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. एमवी पद्मा श्रीवास्तव व एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा भी तीसरे फेज के ट्रायल में टीका की पहली डोज ले चुके हैं। एम्स में तीसरे फेज के ट्रायल में करीब 1500 लोगों को टीका लगाया जाना है। अब तक करीब 300 लोगों को टीका लग चुका है। एम्स में टीके के ट्रायल के प्रमुख इन्वेस्टिगेटर डा. संजय राय ने कहा कि पहले व दूसरे चरण में ट्रायल में टीका बिल्कुल सुरक्षित पाया गया है। इसलिए लोगों को स्वेच्छा से ट्रायल में हिस्सा लेना चाहिए।
जिन्हें लगी प्लेसिबो की डोज, उन्हें भी दिया जाएगा टीका
ट्रायल में 50 फीसद लोगों को टीका लगाया जाता है और 50 फीसद लोगों को प्लेसिबो दिया जा रहा है। ट्रायल में शामिल डाक्टरों को भी नहीं मालूम होता कि किसे टीके की डोज दी गई और किसे प्लेसिबो। ट्रायल पूरा होने पर यह जानकारी सामने आती है। ट्रायल में टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोग इस शर्त को जानने के बाद टीका लेने से इन्कार करने लगे थे। इस वजह से पिछले दिनों ट्रायल की रफ्तार सुस्त हो गई थी, लेकिन जिन्हें ट्रायल में प्लेसिबो की डोज दी गई है उन्हें ट्रायल पूरा होने के बाद टीका भी लगाया जाएगा।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।