सभी धरनास्थलों पर 11-11 किसानों का क्रमिक अनशन शुरू
सभी धरनास्थलों पर 11-11 किसानों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है। यह 24 घंटे के लिए होगी। योगेंद्र यादव ने कहा कि इसके अलावा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा के सारे टोल फ्री किए जाएंगे। तीन दिन तक टोल टैक्स वसूलने नहीं दिया जाएगा।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 11:23 AM (IST)
नई दिल्ली/सोनीपत [संजय निधि]। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर पिछले 26 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर किसान अगले कुछ दिनों के दौरान आक्रामक रुख अख्तियार कर सकते हैं। रविवार को तीनों कृषि कानूनों रद कराने की मांग पर अड़े किसानों ने आंदोलन तेज करने की बात कही है। संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में इस संबंध में कई निर्णय लिए गए हैं। आगामी आंदोलन की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त पत्रकारवार्ता में किसान नेता किसान नेता राकेश टिकैत, शिवकुमार काका, जगजीत सिंह, योगेंद्र यादव, दर्शनपाल आदि ने बताया कि आंदोलन को लेकर चार नये निर्णय लिए हैं। इसके तहत सोमवार से सभी धरनास्थलों पर 11-11 किसान क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। यह 24 घंटे के लिए होगी। इसमें अगले दिन दूसरे जत्थेबंदियों से लोग बैठेंगे। योगेंद्र यादव ने कहा कि इसके अलावा 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा के सारे टोल फ्री किए जाएंगे। तीन दिन तक टोल टैक्स वसूलने नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा, रविवार (27 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के दौरान किसान थाली बजाकर रोष प्रकट करेंगे। इसके अलावा किसानों ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जयंती पर 23 दिसंबर को अन्नदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए देशभर के लोगों और विदेश में रहने वाले भारतीयों से एक समय का भोजन त्यागने की अपील की गई है। इसी तरह 26 दिसंबर को किसान नेता एनडीए के घटक दलों के प्रमुखों को ज्ञापन सौंपकर सहयोगी की अपील करते हुए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की मांग की जाएगी।
आयकर व ईडी के छापों से नाराजगी
किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब व अन्य राज्यों के जो लोग किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, उनके यहां ईडी व आयकर के छापे मारे जा रहे हैं। किसान नेताओं ने चेताया कि अगर सरकार बाज नहीं आई, तो वह आयकर व ईडी के कार्यालयों के बाहर भी धरना देकर बैठ जाएंगे।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।