Move to Jagran APP

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी शुरू होते ही बढ़ी गर्म कपड़ों की डिमांड, मिल रही 70 फीसद तक छूट

Delhi Cold Weather दरियागंज और जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में भी लोगों को रुझाने के लिए ऑफर दिया जा रहा है। बाजार लगाने वाले शिजवान ने बताया तीन जैकेट के साथ एक जैकेट निशुल्क दी जा रही है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 12:49 PM (IST)
Hero Image
बाजार में गर्म कपड़े की खरीददारी करते हुए लोगः जागरण
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। पहाड़ों पर हो रहे हिमपात के चलते मैदानी इलाकों में लगातार तापमान गिर रहा है, जिसके चलते दिल्ली में इन दिनों गर्म कपड़ों का बाजार भी उछाल लेने लगा है। वहीं, क्रिसमस और नए साल के अवसर पर ब्रांडेड शोरूम और आउटलेट में इन दिनों 50 फीसद से लेकर 70 फीसद तक की छूट ग्राहकों को लुभाने के लिए दी जा रही है। साथ ही जनपथ और पालिका बाजार में भी लोग बड़ी संख्या में आकर गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। पटरी बाजार में भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं।

दिल्ली में वर्तमान और आने वाले समय में कड़ाके की ठंड होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके चलते लोग इससे बचने के लिए अपने पुराने कपड़े निकाल रहे हैं। वहीं, नए स्टाइल के लिए वह बाजार में आ रहे हैं। बाजार में हूड (टोपी लगा हुआ स्वेटर) और जैकेट के नए संग्रह बाजार में आए हैं। इनमें तीन रंगों वाले हूड व स्वेटर हैं। यह स्टाइल ब्रांडेड शोरूम के साथ-साथ बाजारों में भी आ गया हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कनॉट प्लेस के एक आउटलेट के मैनेजर संजीव सक्सेना ने कहा कि हर साल गर्म कपड़ों का संग्रह आता है, जिसे लोग पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल लैदर की जैकेट के संग कपड़े की जैकेट की भी मांग हैं, जिनपर कंपनी की ओर से 50 फीसद तक की छूट दी जा रही है, जिसे नए साल तक रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आउटलेट में 800 रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक की जैकेट हैं।

दरियागंज और जामा मस्जिद बाजार में भी मिल रहे ऑफर

नई दिल्ली के साथ-साथ पुरानी दिल्ली के इलाकों में भी गर्म कपड़ों के बाजार सजाएं जा रहे हैं। इनमें दरियागंज और जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों में भी लोगों को रुझाने के लिए ऑफर दिया जा रहा है। बाजार लगाने वाले शिजवान ने बताया तीन जैकेट के साथ एक जैकेट निशुल्क दी जा रही है। इन जैकेट की कीमत 600 रुपये से शुरू होकर 1000 हजार रुपये तक की रखी गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर से युवक और युवतियां आकर इन्हें खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की जैकेट पर भी यह ऑफर दिया जा रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।