Move to Jagran APP

Delhi Weather Forecast News Update: अभी और गिरेगा पारा, 27 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना

Delhi Weather Forecast News Update स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दो दिन और तापमान में थोड़ा इजाफा होगा जबकि उसके बाद फिर गिरावट आने लगेगी।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 07:55 AM (IST)
Hero Image
मौसम विभाग के अनुसार ठंड का दौर अभी यूं ही जारी रहेगा।
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Delhi Weather Forecast News Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच मंगलवार सुबह कोहरे ने भी परेशान किया। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को खासी दिक्कत पेश आई। कई जगहों पर तो विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिससे वाहन चालक सामान्य लाइट के साथ फॉग लाइट जलाकर सड़कों पर सफर करते नजर आए। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय धुंध अगले कुछ दिनों तक रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दो दिन और तापमान में थोड़ा इजाफा होगा, जबकि उसके बाद फिर गिरावट आने लगेगी। इसके बाद एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 दिसंबर को हल्की बारिश होने की भी संभावना है। 

वहीं, वायु प्रदूषण के साथ-साथ सोमवार को दिल्ली के तापमान में भी आंशिक वृद्धि देखने को मिली। हालांकि ठंड का एहसास सुबह-शाम ही नहीं, दिन में भी बरकरार रहा। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का दौर अभी यूं ही जारी रहेगा। अलबत्ता, दो दिन तापमान में थोड़ा इजाफा और इसके बाद तापमान में फिर से कमी आने लगेगी। सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 39 से 94 फीसद रहा। दिन भर धूप भी खिली रही। इससे दिल्लीवासियों को ठिठुरन से थोड़ी राहत मिली। हालांकि सुबह और शाम ठिठुरन बरकरार रही। 

मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार सर्दी पिछले साल के भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।