Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में नहीं सुधार, हालात हुए और खराब
सफर इंडिया के अनुसार रविवार को सोमवार को भी हवा की स्थिति धीमी रही। इसकी दिशा दक्षिणी पश्चिमी चल रही है। इससे हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व उड़ नहीं सके। गत दो दिनों में भी हवा की गति कम होने से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलेगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:27 AM (IST)
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली-एनसीआर की हवा में मंगलवार को भी कोई खास सुधार नहीं हुआ। दिल्ली-एनीसआर के आसमान में स्मॉग की चादर साफ नजर आ रही है। इससे पहले सोमवार को भी राहत के विपरीत सभी जगहों के एयर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिला। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स तो गंभीर श्रेणी में पहुंचने को है। अभी अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली- एनसीआर की हवा के और बिगड़ने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 11 अंकों की वृद्धि के साथ 332 दर्ज किया गया। रविवार को यह 321 दर्ज किया गया था। शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 261 जबकि पीएम 2.5 कणों की मात्रा 157 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद और गुरुग्राम की हवा खराब जबकि गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की हवा बहुत खराब श्रेणी के मध्यम स्तर में दर्ज की गई है। सफर इंडिया के अनुसार रविवार को सोमवार को भी हवा की स्थिति धीमी रही। इसकी दिशा दक्षिणी पश्चिमी चल रही है। इससे हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व उड़ नहीं सके। गत दो दिनों में भी हवा की गति कम होने से प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलेगी। लिहाजा, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने की संभावना है।
एनसीआर के शहरों का एयर इंडेक्स
- फरीदाबाद-289
- गाजियाबाद- 391
- गुरुग्राम- 271
- नोएडा- 363
- ग्रेटर नोएडा- 366
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।