Coronavirus Vaccine Update: दिल्ली के पहले वैक्सीन सेंटर में पहुंचने लगे फ्रीजर, रखी जा सकेगी 1 करोड़ डोज
Coronavirus Vaccine Update भूतल और पहली मंजिल पर करीब 4700 स्क्वायर फीट की जगह पर वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था होगी। दूसरी मंजिल पर सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारियों का कक्ष होगा। इसके साथ यहीं पर सिरिंज भी रखने की व्यवस्था होगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 07:21 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Coronavirus Vaccine Update: राजधानी दिल्ली के पहले वैक्सीन सेंटर की तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां पर वैक्सीन को रखने के लिए फ्रीजर पहुंचने शुरू हो गए हैं। 25 फ्रीजर की पहली खेप मंगलवार को पहुंच चुकी है। करीब 90 फ्रीजर यहां लगाए जाने की योजना है। इसके साथ दो कोल्ड चेन स्टोर भी तैयार हो रहा है। बता दें कि ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में दो मंजिला भवन में यह वैक्सीन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके लिए मशीनें पहुंच चुकी हैं। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक यहां करीब एक करोड़ सिरिंज रखने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस वैक्सीन सेंटर का संचालन नेशनल हेल्थ मिशन करेगा।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में पर्याप्त जगह को देखते हुए नेशनल हेल्थ मिशन ने इसका चयन वैक्सीन सेंटर के लिए किया था। अस्पताल के वार्ड के पीछे दो मंजिला भवन में इसे अब तैयार किया जा रहा है। बड़ी मशीनों को अंदर पहुंचाने के लिए इसके दरवाजों का आकार बढ़ाना पड़ा है। इसके साथ सेंटर के मुताबिक मरम्मत कार्य भी कराए जा रहे हैं। भूतल और पहली मंजिल पर करीब 4700 स्क्वायर फीट की जगह पर वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था होगी। दूसरी मंजिल पर सेंटर के लिए नियुक्त अधिकारियों का कक्ष होगा। इसके साथ यहीं पर सिरिंज भी रखने की व्यवस्था होगी।
संभावनाएं हैं कि नए साल पर यहां वैक्सीन आनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सेंटर में वैक्सीन को स्टोर करने के लिए जरूरी -2 से -70 डिग्री तक के तापमान की व्यवस्था होगी। यहां कितनी वैक्सीन स्टोर की जाएगी। इसकी जानकारी अभी अस्पताल प्रशासन के पास नहीं है।
एक अनुमान के मुताबिक वैक्सीन की एक करोड़ डोज यहां रखी जा सकती है। अस्पताल की प्रवक्ता डॉ. छवि गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य दो-तीन दिन में पूरे कर लिए जाएंगे। इसके साथ फ्रीजर और अन्य उपकरणों की दूसरी खेप भी आ जाएगी।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।