Move to Jagran APP

Delhi e-Health Card: दिल्ली के लाखों लोगों को अगले साल मिलेंगे हेल्थ कार्ड, मुफ्त में होगा इलाज

Delhi e-Health Card मरीजों के देखभाल की सभी सेवाएं जैसे अस्पताल प्रशासन बजट और योजना आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन बैक एंड सेवा और प्रक्रियाओं को इस सिस्टम के अंदर लाया जाएगा। ई-हेल्थ कार्ड सिस्टम के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 09:54 AM (IST)
Hero Image
वेंडर का चयन फरवरी 2021 तक कर लिया जाएगा।
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्लीवालों को अगले साल के मध्य तक दिल्ली में हेल्थ कार्ड मिलने शुरू हो जाएंगे। इससे दिल्ली के लोग आसानी से अपना इलाज दिल्ली के किसी सरकारी अस्पताल में फ्री में बिना किसी परेशानी से करा सकेंगे। इस बाबत बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआइएमएस) की समीक्षा की। इसमें एचआइएमएस, स्वास्थ्य कार्ड और स्वास्थ्य हेल्पलाइन की प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वेंडर का चयन फरवरी 2021 तक कर लिया जाए और हेल्थ कार्डों का जल्द से जल्द वितरण किया जाए।वहीं, दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बताया कि तय समय के अनुसार कार्य किया जा रहा है। वेंडर का चयन फरवरी 2021 तक कर लिया जाएगा और अगस्त तक इसे लागू कर दिया जाएगा।

सिस्टम डिजिटल और क्लाउड पर आधारित होगा पूरा सिस्टम

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने विभाग की सराहना करते हुए समय सीमा के अंदर इसे पूरा करने के निर्देश दिए। डिजिटल आधारित होगा हेल्थ कार्ड सिस्टम समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ई-हेल्थ कार्ड वितरित करने का पूरा सिस्टम डिजिटल और क्लाउड पर आधारित होगा। अधिकारियों ने बुधवार को सीएम के सामने एचआइएमएस को लागू करने और ई-हेल्थ कार्ड जारी करने को लेकर प्रजेंटेशन दिया। इस प्रोजेक्ट के तहत लोगों के स्वास्थ्य के डेटा को एकत्रित करने के लिए वेब पोर्टल व मोबाइल एप जैसी सुविधाएं लांन्च की जाएंगी। मरीजों के देखभाल की सभी सेवाएं जैसे अस्पताल प्रशासन, बजट और योजना, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, बैक एंड सेवा और प्रक्रियाओं को इस सिस्टम के अंदर लाया जाएगा। ई-हेल्थ कार्ड सिस्टम के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

एचआइएमएस के प्री बिड कॉन्फ्रेंस में 46 कंपनियों ने लिया हिस्सा

अधिकारियों ने बताया कि एचआइएमएस की प्री-बिड कांफ्रेंस में करीब 46 कंपनियों ने भाग लिया, जबकि 37 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई। साथ ही, 25 कंपनियों ने आरएफपी की खरीद की है, जबकि कुछ और कंपनियां प्रक्रिया में हैं। प्री-बिड मीटिंग 21 दिसंबर को हुई, बिड को जमा करने और बिड मूल्यांकन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2021 है, जबकि वेंडर चयन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2021 है। चयनित सेवा प्रदाता कंपनी एमआइएमएस का रख-रखाव जनवरी 2026 तक करेगी।

क्यूआर कोड आधारित ई-हेल्थ कार्ड होंगे जारी

अधिकारियों ने बाताया कि एचआइएमएस योजना के तहत वोटर आईडी और जनसंख्या रजिस्ट्रेशन के आधार पर दिल्ली के सभी निवासियों को क्यूआर कोड आधारित ई-हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे। जिससे प्रत्येक मरीज की जनसांख्यिकीय और बुनियादी क्लीनिकल जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।  

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।