दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद
Delhi Air Pollution 2020 Report केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवा की रफ्तार महज चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे रही। इस वजह से दिल्ली वातावारण में प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ गई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 08:28 AM (IST)
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। सफर इंडिया के अनुसार बृहस्पतिवार को भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी। 25 दिसंबर को प्रदूषण के स्तर पर में थोड़ी सुधार होने की संभावना है, लेकिन हवा बेहद खराब श्रेणी में उच्चतम स्तर पर बनी रहेगी। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार उत्तर पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवा की रफ्तार महज चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे रही। इस वजह से दिल्ली वातावारण में प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ गई और एयर इंडेक्स 433 पहुंच गया है जो गंभीर श्रेणी में है। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 418 था।
इससे पहले बुधवार को एयर इंडेक्स में बढ़ोतरी होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। इस वजह से हवा की गुणवत्ता लगातार दो दिनों से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। स्थिति यह है कि दिल्ली के वातावरण में पीएम-10 व पीएम-2.5 कणों का स्तर सामान्य से करीब पांच गुना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य सभी प्रमुख शहरों में एयर इंडेक्स में बढ़ोतरी हुई और हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इसका कारण यह है कि हवा की गति बहुत कम रही।
दिल्ली की वातावरण में शाम साढ़े छह बजे पीएम-10 का स्तर 490 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 296 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया, जो सामान्य से करीब पांच गुना ज्यादा है। हवा में पीएम-10 का सामान्य स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर निर्धारित है। सीपीसीबी द्वारा जारी देश के 126 शहरों के एयर इंडेक्स के अनुसार ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद व नोएडा सबसे अधिक प्रदूषित रहे। ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स सबसे अधिक 476 व गाजियाबाद में 472 दर्ज किया गया। एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स 450 व गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 458 था। गुरुग्राम में एयर इंडेक्स सबसे कम बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
दिल्ली एनसीआर का एयर इंडेक्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- ग्रेटर नोएडा- 476
- गाजियाबाद- 472
- नोएडा- 462
- दिल्ली- 433
- फरीदाबाद- 428
- गुरुग्राम- 340