Move to Jagran APP

दिल्ली विश्वविद्यालयल के 12 कॉलेजों के लिए अनुदान जारी, शिक्षकों को वेतन की परेशानी होगी दूर

डीयू के कई कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं जिसमें से 12 कॉलेज पूरी तरह से वित्त पोषित हैं लेकिन लंबे समय से दिल्ली सरकार और डीयू प्रशासन के बीच टकराव चल रहा था। इससे अनुदान जारी नहीं हो सका था।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 11:08 AM (IST)
Hero Image
लंबे समय से दिल्ली सरकार और डीयू प्रशासन के बीच टकराव चल रहा था।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के वित्त पोषित 12 कॉलेजों के लिए वेतन का पैसा (अनुदान) जारी कर दिया है। अनुदान के तहत इन कॉलेजों के लिए दूसरी किश्त में 68.75 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इससे अब वेतन की समस्या से जूझ रहे डीयू के शिक्षकों को राहत मिलेगी। डीयू के कई कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं, जिसमें से 12 कॉलेज पूरी तरह से वित्त पोषित हैं, लेकिन लंबे समय से दिल्ली सरकार और डीयू प्रशासन के बीच टकराव चल रहा था। इससे अनुदान जारी नहीं हो सका था। नतीजतन शिक्षकों व कर्मियों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया था। दिल्ली सरकार ने बीते दिनों कालेजों को अनुदान की एक किश्त जारी की थी, तो वहीं अब बुधवार को दूसरी किश्त जारी की गई है।

वहीं, दिल्ली सरकार द्वारा अनुदान जारी करने पर आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (Delhi Teachers Association) के प्रभारी प्रोफेसर हंसराज सुमन का कहना है कि पिछले दिनों हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता से उनके घर पर मुलाकात कर रुके हुए अनुदान की किश्त जारी कराने का मुद्दा रखा था। साथ ही शिक्षक व कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया था। इसके बाद सरकार ने अनुदान की धनराशि जारी कर दी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर राजनीतिक पूरी तरह खत्म हो जाएगा, कयोंकि इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी भी लगातार AAP सरकार को घेरती रही है।

ये हैं वित्त पोषित कॉलेज

  • भीमराव अंबेडकर कॉलेज
  • शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस
  • इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन
  • महाराजा अग्रसेन कॉलेज
  • भाष्कराचार्य कॉलेज
  • आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज
  • महर्षि वाल्मीकि कॉलेज
  • केशव महाविद्यालय
  • दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज
  • भगिनी निवेदिता कॉलेज
  • अदिति महाविद्यालय
  • शहीद सुखदेव कॉलेज
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।