Move to Jagran APP

दिल्ली में अवैध तरीके से चल रहे 4 हुक्का बार पर छापा, 43 हुक्का बरामद, मैनेजर-मालिक गिरफ्तार

Delhi Police Busted Four Illegal hukka Bars कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कुल 4 लागों को गिरफ्तार किया है जिनमें हुक्का बार मालिक और मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 02:29 PM (IST)
Hero Image
पुलिस इन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी दिल्ली इलाके में अवैध तरीके से चल रहे 4 हुक्का बार को भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कुल 4 लागों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हुक्का बार मालिक और मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में अवैध रूप से हुक्का पिलाने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस रेड पड़ने पर हुक्का पी रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस का कहना कि वह समय-समय पर विभिन्न  रेस्तरां में इस तरह की जांच करती रहती है। यदि आगे की जांच में या किसी सूचना में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस लगातार अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। जुलाई-अगस्त महीने में दिलशाद गार्डन इलाके में रेस्तरां की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा था। यहां ग्राहकों को हुक्का के साथ बीयर भी पिलाई जा रही थी। पुलिस ने यहां से एक साहिल नामक युवक को दबोचा था।

आबकारी विभाग ने जीटीबी एंक्लेव थाने को सूचना दी कि दिलशाद गार्डन में राधे श्याम मंदिर वाले रोड पर एक मोनालिसा नाम से रेस्तरां चल रहा था। इसमें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। इस पर जीटीबी एंक्लेव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। यहां चार से पांच ग्राहक मौजूद थे, जो हुक्का पी रहे थे। इसके साथ टेबल पर बीयर की बोतलें भी पड़ी थीं। पुलिस की दबिश देख ग्राहक भाग निकले थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।