Move to Jagran APP

Delhi: 23 दिनों में 336 लोगों ने फैलाया प्रदूषण, नगर निगम ने 25.90 लाख रुपये का किया चालान

महापौर जयप्रकाश ने बताया कि नगर निगम ने कचरा/ प्लास्टिक जलाने मलबा डालने (अवैध डंपिंग) आदि उल्लंघनों की 24 घंटे जांच के लिए 48 टीमों को उतारा है। इसी तरह पिछले 23 दिनों में 18 मैकेनिकल रोड स्वीपरों ने 12668 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2020 12:50 PM (IST)
Hero Image
नगर निगम ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 812.5 वर्ग मीटर क्षेत्र को हरित क्षेत्र में विकसित किया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रदूषण के खिलाफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम की जंग जारी है। नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने के मामले में पिछले 23 दिनों में 336 कार्रवाई की है। इन मामलों में 25.90 लाख रुपये का चालान भी किया गया है। 198 चालान कचरे और प्लास्टिक के कचरे के अवैध डंपिंग और जलाने के मामले में किए गए। इस मामले में 9.8 लाख रुपये चालान में वसूले गए। इसी तरह 1253 स्थानों का निरीक्षण करने के बाद मलबा डालने (अवैध डंपिंग) के लिए दो चालान 0.20 लाख रुपये की हुई है। इसी तरह निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों के उल्लंघन के मामले में 508 स्थानों का निरीक्षण हुआ, जिसमें 136 चालान हुए तथा 15.90 लाख रुपये का चालान वसूला गया। महापौर जयप्रकाश ने बताया कि नगर निगम ने कचरा/ प्लास्टिक जलाने, मलबा डालने (अवैध डंपिंग) आदि उल्लंघनों की 24 घंटे जांच के लिए 48 टीमों को उतारा है।

इसी तरह पिछले 23 दिनों में 18 मैकेनिकल रोड स्वीपरों ने 12,668 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की। वाटर स्पि्रंकलर टैंकरों के माध्यम से 5,183.65 किलोमीटर क्षेत्र में धूल को दबाया गया। कुछ संवेदनशील इलाके जहां धूल ज्यादा थी, वहां पानी के छिड़काव दो बार किए गए। 4,640.16 वर्ग मीटर सड़क के गड्ढों की मरम्मत की गई। वहीं, 3,408.1 वर्ग मीटर क्षेत्र की मरम्मत प्रस्तावित है। इस बीच, नगर निगम ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए 812.5 वर्ग मीटर क्षेत्र को हरित क्षेत्र में विकसित किया।

इस अवधि के दौरान 15,023 पौधे लगाए गए। प्रदूषणकारी और अनधिकृत उद्योगों की जांच करने के लिए 132 टीमों को तैनात किया गया हैं, जिसने आठ स्थानों पर उल्लंघन पाया। मामले में 10 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। पिछले 23 दिनों के दौरान विभिन्न उल्लंघनों के लिए कुल 183 अभियोग चलाए गए व दो प्राथमिकी दर्ज की गई।महापौर ने कहा कि नगर निगम ने इस अवधि के दौरान 11,2623.235 मीट्रिक टन कचरा, 7,743.176 मीट्रिक टन प्लास्टिक अपशिष्ट और 56,805.165 मीट्रिक टन निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट उठाया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।