Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कम हुआ कोरोना का असर, 24 घंटे में मिले 655 नए संक्रमित

शनिवार को कोरोना के 655 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 0.98 फीसद हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 67115 सैंपल की जांच हुई। वहीं 988 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही 23 मरीजों की मौत हो गई।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 06:10 AM (IST)
Hero Image
ठीक होने की दर, 97.21 फीसद, 988 मरीज हुए ठीक।
नई दिल्ली, राहुल चौहान। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट रही है। इसी क्रम में शनिवार को कोरोना के 655 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 0.98 फीसद हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 67,115 सैंपल की जांच हुई। वहीं, 988 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही 23 मरीजों की मौत हो गई।

सक्रिय मरीजों की संख्‍या मात्र 6911

वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 6911 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल छह लाख, 22 हजार, 094 मामले सामने आए हैं। इनमें से छह लाख चार हजार 746 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.21 फीसद

मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.21 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,437 पहुंच गई है। मौजूदा समय में 2625 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 70 मरीज कोविड केयर सेंटर में व 17 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं।

अब तक कुल 82 लाख 75 हजार 838 सैंपल की जांच हो चुकी

वहीं, 3544 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 82 लाख 75 हजार 838 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 40,138 सैंपल की आरटीपीसीआर व 26,977 सैंपल की एंटीजन जांच की गई है। जिसमें से कुल 0.98 फीसद सैंपल पाॅजिटिव पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 4975 रह गई है।

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को 758 नए मामले आए थे। इससे पहले 16 अगस्त को 652 नए मामले आए थे। शुक्रवार को 1,370 मरीज ठीक हुए थे। हालांकि, 30 मरीजों की मौत भी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर काफी बेहतर है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।