Move to Jagran APP

Indian Railways: विलंब से चल रही हैं दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। जबकि घना कोहरा भी पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली आने वाली कई कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इसकी जानकारी रेलवे विभाग की तरफ से दी गई है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 27 Dec 2020 09:41 AM (IST)
Hero Image
देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। जबकि घना कोहरा भी पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली आने वाली कई कई ट्रेनें देरी से चल रही है। इसकी जानकारी रेलवे विभाग की तरफ से दी गई है। रेलवे ने बताया है कि देश के कई हिस्सों से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों विलंब से चल रही है। ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली में भी घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है। सार्वजनिक बस सेवा और रेल सेवा पर इसका सीधा असर पड़ा है। 

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें तो एक घंटे से भी अधिक लेट चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को उनके गतंव्य तक पहुंचने मे देरी हो रही है।

देरी से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

  • जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस-53 मिनट
  • श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस-10 मिनट
  • आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस-1.28 घंटे
  • मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस-17 मिनट
  • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन त्योहार विशेष-07 मिनट
  • हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-07 मिनट
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस-1.08 घंटे
  • हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर त्योहार विशेष-1.10 घंटे
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-48 मिनट
  • अंबाला कैंट-पुरानी दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस-13 मिनट
  • फाजिल्का-पुरानी दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस-29 मिनट
  • श्री गंगानगर-पुरानी दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस-11 मिनट
  • भुज-बरेली त्योहार विशेष-08 मिनट
कोहरे से अगर ट्रेन होगी लेट तो एसएमएस से मिलेगी जानकारी
कोहरे में ट्रेनें अक्सर विलंब से चलती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेन के प्रस्थान समय की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण कई बार काफी देर तक यात्री प्लेटफॉर्म पर बैठे रहते हैं। भीड़ बढ़ने से परेशानी और बढ़ती है। इसे ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यदि ट्रेन एक घंटे से ज्यादा विलंब होगी तो यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दी जाएगी। कोहरे में सुरक्षित व समय पर रेल परिचालन बड़ी चुनौती है। दृश्यता कम होने के कारण गति सीमा प्रतिबंधित कर दी जाती है। इस वजह से ट्रेनें विलंब से गंतव्य पर पहुंचती हैं। ज्यादा विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों को वापसी दिशा में रवाना होने में भी देरी होती है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का कहना है कि यात्रियों को ज्यादा देर तक रेलवे स्टेशन पर इंतजार न करना पड़े, इसके लिए एसएमएस से उन्हें देर से चलने वाली ट्रेन की जानकारी दी जाएगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।